दुर्ग

कोरोना टीकाकरण के लिए नवदृष्टि-रिलायंस फाउंडेशन के सदस्य कर रहे जागरूक
22-Oct-2021 6:10 PM
कोरोना टीकाकरण के लिए नवदृष्टि-रिलायंस फाउंडेशन के सदस्य कर रहे जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 अक्टूबर।
नवदृष्टि फाउंडेशन व रिलायंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लगातार किये जा रहे वैक्सीनेशन के तहत 60 लोगों का वैक्सीनेशन चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में किया गया व सभी को कोवैक्सीन लगाया गया। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से रितेश जैन, मंगल अग्रवाल, सूरज साहू, नयन गुलहने सुबह से ही चंदूलाल हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन हेतु व्यवस्था बनाए हुए थे व तीन दिन से लगातार लोगों को जागरूक कर रहे थे व वैक्सीनेशन हेतु हर संभव मदद कर रहे थे।

रितेश जैन ने कहा, हमारी संस्था लगातार लोगों से कोविन  एप्प डाउनलोड करवा रही थी एवं उसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझा रही थी ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन का लाभ ले सकें।

मंगल अग्रवाल  ने कहा हमारे सदस्यों की मेहनत का नतीजा है कि अभी तक 600 से अधिक  लोग वैक्सीनेशन हेतु पहुंचे व बिना किसी परेशानी के वैक्सीन लगवाया व् जानकारी दी नवदृष्टि फाउंडेशन व रिलायंस फाउंडेशन मिल कर  यह अभियान चला रहे हैं । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा एवं जिसे भी कोवैक्सीन संबंधी जानकारी कि जरुरत हो हमारी संस्था के अदस्यों से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

वैक्सीनेशन के इस अभियान में नव दृष्टि फाउंडेशन की ओर से रितेश जैन, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, राज आढ़तिया, अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, मोहित अग्रवाल, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, विकास जायसवाल, सूरज साहू,नयन गुलहने प्रमोद बाघ, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, चेतन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, सुरेश जैन, आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने सहयोग किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news