राजनांदगांव

जेनरिक दवा दुकान शुरू
22-Oct-2021 6:57 PM
जेनरिक दवा दुकान शुरू

खैरागढ़, 22 अक्टूबर। शहर के खैरागढ़ नगर पालिका द्वारा राजा फतेह सिंह खेल मैदान में बने नए व्यवसायिक परिसर में धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में एसडीएम लवकेश धु्रव ,नगर पालिका सीएमओ सीमा बक्शी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मीरा चोपड़ा ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़, गुलाब चोपड़ा, रज्जाक खान, दीपाली तंबोली, डॉ. किरण झा, ओम प्रकाश झा, पूरन सारथी, सोनू ढीमर, सुबोध पांडे, भरत वर्मा, हरि भोडेकर, कर्मजीत सिंह, समीर कुरेशी, मनोहर सेन सहित नगर पालिका के कर्मचारीयों के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य में 50 प्रतिशत से अधिक छूट दी जाएगी। इसके अलावा आम बीमारी सर्दी खांसी बुखार सहित गंभीर बीमारियों की दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी। गरीब परिस्थिति के अलावा सामान्य परिस्थिति के लोग भी इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से अब उन्हें सस्ती दवाइयां आधी कीमत में सुगमता से मिल जाएगी, जिसमें उन्हें अधिक खर्च से राहत मिलेगी।
०----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news