धमतरी

छत्तीसगढ़ी रंगारंग कार्यक्रम 26 को
22-Oct-2021 9:41 PM
 छत्तीसगढ़ी रंगारंग कार्यक्रम 26 को

नगरी, 22 अक्टूबर।  नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव के समापन अवसर पर सरगुजा के मशहूर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार टनाटन टूरी तोर बाल खुला खुला फेम  संजय सुरीला नाईट सरगुजा का छत्तीसगढ़ी रंगारंग कार्यक्रम हाईस्कूल मैदान नगरी में 26 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात्रि में हाई स्कूल मैदान में रखी गई है। संजय सुरीला का धमतरी जिले में नगरी में पहला कार्यक्रम है।

38 कलाकारों से सुसज्जितत इस कार्यक्रम में भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल मैदान नगरी में रखी गई है। एक से बढक़र एक ख्याति प्राप्त गीत संगीत तथा कामेडी से रचा बसा यह कार्यक्रम काफी मनोरंजक है। कार्यक्रम के दौरान दानपत्र के कुपन का ड्रा भी किया जायेगा। छत्तीसगढ़ की लोककला संस्कृति व परम्परा पर आधारित इस कार्यक्रम की जानकारी श्री राम नव युवक परिषद नगरी के सचिव नरेश छेदैहा ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news