दुर्ग

देवेश भारती का दिल्ली में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा रत्न से सम्मान
22-Oct-2021 9:43 PM
 देवेश भारती का दिल्ली में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन  शिक्षा रत्न से सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 22 अक्टूबर। अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली भारत द्वारा कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हिन्दी भवन, नई दिल्ली में 23 अक्टूबर  को आयोजित किया गया है, जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, केरल, राजस्थान, झारखण्ड, हरियाणा, कर्नाटक, दिल्ली इन राज्यों से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में देवेश भारती- शासकीय प्राथमिक शाला पाहन्दा-छत्तीसगढ़ को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षारत्न से सम्मानित किया जाएगा।

देवेश कुमार भारती  शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार किए हैं। जैसे कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम निर्माण कर बच्चों को रोचक तरीके पढ़ाई करवाना।

खेल खेल में पढ़ाई, नवोदय परीक्षा की तैयारी और वर्तमान कोरोना महामारी के समय में भी पढई तुंहर दुआर के अंतर्गत ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लॉस, वाट्सएप ग्रुप बनाकर शिक्षण दिया जा रहा है। इनके शैक्षिक नवाचार और सामाजिक सहभागिता की गतिविधियां बहुत ही प्रशंसनीय हैं। इस कार्य के कारण जूरी सदस्यों द्वारा चयनित किया गया है। इन्होंने अपने विद्यालयों में नवाचारी शिक्षण को ध्यान में रखकर बहुत ही अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

देवेश कुमार भारती की इस असाधारण उपलब्धि पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसीएसी सहित सभी शिक्षक साथियों ने बधाई व शुभकामनाएं भेजे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news