सूरजपुर

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, किया याद
22-Oct-2021 10:09 PM
  शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बिश्रामपुर, 22 अक्टूबर। पुलिस स्मृति दिवस पर 10वीं वाहिनी बटालियन सिलफिली में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। आईजी अजय कुमार यादव ने परेड की सलामी ली तथा कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए 377 पुलिस जवानों के नामों का वाचन किया। इस दौरान आईजी व अन्य अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 इस अवसर पर आईजी ने कहा कि वीर पुलिसकर्मियों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद जवान सदैव हमारे प्रेरणा स्रोत रहेंगे तथा देश सेवा व कर्तव्य परायणता का बोध कराते रहेंगे।

भटगांवविधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े सहित अन्य अतिथियों व शहीदों के परिजनों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। परेड का नेतृत्व कंपनी कमांडर आनंद सिंह रावत व प्लाटून कमांडर व प्लाटून कमांडर वीर सिंह भगत ने किया।

कार्यक्रम में सरगुजा एसपी तुकाराम कांबले, सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता, सेनानी 10 वीं वाहिनी डी. रविशंकर, सहायक सेनानी भुनेश्वर पैकरा, नरेंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला हरीश राठौर सेवानिवृत्त उप सेनानी डीके सिंह एसडीओपी राजेश जोशी अमोलक सिंह ढिल्लों कमांडेंट होमगार्ड राजेश पांडे सहित दुर्गा शंकर दीक्षित रामचंद्र यादव सूरजपुर जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव शहीद जवानों के परिजन व काफी संख्या में पुलिस अधिकारी बटालियन के जवान गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में आईजी श्री यादव ने शहीद जवानों के परिजनों व परिवार के लोगों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। आईजी ने कहा कि जवानों ने देश की रक्षा करते अपने प्राणों की आहुति दी है जिसकी भरपाई तो किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती, लेकिन आश्रित परिवारों को जीवन निर्वाह में किसी प्रकार का कष्ट ना हो, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

कोई भी समस्या हो तो कभी भी परिजन मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news