सूरजपुर

हथियारबंद नकाबपोश ढाई लाख का केबल चोरी कर भागे
22-Oct-2021 10:14 PM
 हथियारबंद नकाबपोश ढाई लाख  का केबल चोरी कर भागे

घेराबंदी देख जंगल में केबल छोडक़र फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 22 अक्टूबर। बुधवार की देर रात हथियारबंद नकाबपोश चोरों ने एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री खदान परिसर में धावा बोलकर मिनी स्टोर में सेंध लगाकर करीब ढाई लाख रुपये लागत का केबल चोरी कर लिया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम व सुरक्षा कर्मियों ने खदान परिसर के पिछवाड़े नर्सरी जंगल से चोरी हुआ केबल बरामद कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर चोर गिरोह के सदस्य भाग निकलने में सफल रहे।

बताया गया कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के गायत्री भूमिगत परियोजना परिसर में बुधवार की देर रात करीब पौने तीन बजे 20 से 25 की संख्या में गड़ासा, सबल व लाठी से लैस नकाबपोश चोरों ने धावा बोल दिया था। चोरों ने रात्रि पल्ली ड्यूटी में तैनात सुरक्षा प्रहरी शिवकुमार साहू, मनोज कुमार चंद्रिका सिंह आदि को धमका कर खदान परिसर स्थित मिनी स्टोर के दीवाल में सेंध लगाकर करीब ढाई लाख रुपए लागत का डेढ़ सौ मीटर ताँबायुक्त आर्मड केबल चोरी कर लिया था। चोर एलएचडी मशीन, ड्रिल मशीन व विद्युत ट्रांसफार्मर में लगने वाला कीमती केबल चोरी कर ले गए थे।

चोरी की सूचना एसईसीएल प्रबंधन द्वारा तत्काल पुलिस के 112 नंबर में डायल कर देने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने एसईसीएल के सुरक्षा विभाग की टीम के साथ खदान के पिछवाड़े घेराबंदी कर चोरों को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर गिरोह के सदस्य चोरी किया गया केबल छोडक़र भागने में सफल रहे।

 पुलिस टीम की मौजूदगी में सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा चोरी किया गया केबल खदान के पिछवाड़े नर्सरी जंगल से बरामद कर वापस खदान परिसर ले आया गया। इधर खान प्रबंधक ने चोरी की लिखित सूचना कोतवाली थाना सूरजपुर में दे दी है।

 हालांकि गुरुवार शाम 6 बजे तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि चोरी की वारदात खदान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

खान क्षेत्रों में लचर सुरक्षा व्यवस्था

एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कोयला खान क्षेत्रों में लंबे समय से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है। भूतपूर्व सुरक्षा कंपनियों का ठेका समाप्त होने के बाद से एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की काफी कम संख्या के कारण कोयला खान क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें घटित हो रही हैं। उसके बावजूद एसईसीएल का उच्च प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में पूरी तरह विफल है। यही कारण है कि बेशकीमती कलपुर्जो की चोरी के कारण एसईसीएल कंपनी को भारी क्षति का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news