रायगढ़

सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुना जाना जनता का सम्मान-विधायक
23-Oct-2021 4:50 PM
सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुना जाना जनता का सम्मान-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 अक्टूबर।
विधायक उत्तरी गनपत जाँगड़े ने कहा-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने से छत्तीसगढ़ के नागरिकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जनता ने मुख्यमंत्री को जमकर बधाई दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी भूपेश बघेल को मिले इस सम्मान की दिनभर धूम रही।

गौरतलब हो कि इस स्थान को प्राप्त करने में 94 फीसदी जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश भूपेश बघेल की कार्यशैली पर  खुशी जताई है। उत्तरी गनपत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जनता की आस्था और विश्वास उनकी सेवा और सद्भावना का प्रतिफल है। जवाबदेही और संवेदनशील सरकार सेवा को सर्वोपरि रखने के कारण ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री और उनके सरकार से खुश है। इसी कारण लोकप्रियता और सुशासन में भूपेश बघेल ने अपनी समकालीन देश भर के मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सर्वोत्तम चुने जाने से प्रदेश का मान और सम्मान बड़ा। उनके सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहितकारी योजनाओं का ही यह प्रतिफल है।

उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आईएएनएस ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना शामिल है। जिन बच्चों ने कोविड-19 में माता-पिता या अभिभावकों को खो दिया है, उन्हें महतारी दुलारी योजना के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन कर रही है। इसी तरह नीति आयोग की एमडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार लैंगिक समानता पैरामीटर छत्तीसगढ़ भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य है। इस साल छत्तीसगढ़़ ने 61 स्कोर किया और चार्ट में शीर्ष स्थान पर रहा।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय लेने की क्षमताओं को लोगों ने पसंद किया है । युवाओं से किए अपने वादे को पूरा करते हुए राजीव युवा मितान क्लब नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है । जिसमें  रचनात्मक गतिविधियों के संचालन हेतु हर क्लब को एक एक लाखों रुपए दिए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news