बलौदा बाजार

पूर्व विधायक गणेश शंकर बाजपेयी की स्मृति में निशुल्क अस्थि रोग जांच शिविर
23-Oct-2021 4:52 PM
पूर्व विधायक गणेश शंकर बाजपेयी की स्मृति में निशुल्क अस्थि रोग जांच शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर। 
तीन बार के पूर्व विधायक स्व.गणेश शंकर बाजपेयी की स्मृति में एक दिवसीय निशुल्क अस्थि रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में  ग्रामीण जन पहुंचकर शिविर का लाभ उठाते हुए बीमारियों का ईलाज करा रहे है। शिविर में मरीजों को स्वास्थ्य जांच उपरांत निशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया जा रहा है।

शिविर आयोजन के संबंध मेेंं डॉ. रोहित बाजपेयी ने बताया कि उनके ताऊ पूर्व विधायक गणेश शंकर बाजपेयी एवं दादाजी गंगासागर बाजपेयी की स्मृति में अस्थिरोग जांच शिविर का आयोजन किया गया है। ताऊ जी तीन बार विधायक रहते हुए क्षेत्र की लोगो की सेवा की। उनका कहना था लोगों की सेवा करो पुण्य करो नाम कमाओ। ईश्वर ने आपको सक्षम बनाकर इस दुनिया में लाया है, तो उसका लाभ गरीबो को मिलना चाहिए। जिनके सपनों को क्रियान्वित करने शिविर का आयोजन किया गया है।

बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पहुंचे है, जिसमें अधिकतर कमर व घुटने के दर्द के मरीज है तथा कुछ आपरेशन योग्य भी है, जिन्हें उचित सलाह दी जा रही है तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजनाएवं आयुष्मान योजना के तहत इन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जायेगा। साथ लोगों को नशा से दुर रहने की सलाह देते हुए  गुड़ाखु व तम्बाकू  सिगरेट सहित शराब छोड़ को कहा जा रहा है। कारण अधिकतर बीमारी नशे के कारण होता है। शिविर में निशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया जा रहा है। आगे भी हम इस तरह केशिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देते रहेंगे। शिविर में डॉ. के एस बाजपेयी डॉ. खुशबू बाजपेयी डॉ. निशांत बाजपेयी अविनाश मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहकर लोगों की सेवा कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news