बिलासपुर

कला व्यक्तित्व विकास का मुख्य आधार है-प्राचार्य
23-Oct-2021 4:54 PM
कला व्यक्तित्व विकास का मुख्य आधार है-प्राचार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 23 अक्टूबर।
विकासखंड स्तरीय ‘कला उत्सव 21-22’ का आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नोडल विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में ऑनलाइन मोड पर आयोजित हुआ।

संस्था की प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी आशा दत्ता के मार्गदर्शन कार्यक्रम में निर्धारित नौ विधाओं पर आयोजित हुई इसके अंतर्गत गायन शास्त्रीय संगीत, गायन पारंपरिक लोक संगीत, वादन शास्त्रीय संगीत, वादन पारंपरिक लोक संगीत, शास्त्रीय नृत्य, पारंपरिक लोक नृत्य, दृश्य कला द्वि आयामी (चित्रकला), दृश्य कला त्रिआयामी (मूर्ति कला) एवं स्थानीय खिलौने व खेल का प्रत्येक विधा में बालक - बालिका हेतु पृथक-पृथक प्रतियोगिता आयोजित हुई।

इस आयोजन में कोटा विकासखंड के बड़ी संख्या में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र - छात्राएं इसमें शामिल हुए। इसमें डीकेपी शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय कोटा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सेकेंडरी स्कूल कोटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  मि_ु नवागांव, शासकीय उच्च माध्य विद्यालय गोबरीपाट, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपरतराई, शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय कोटा सहित बड़ी संख्या में शालाओं के प्रतिभागी शामिल हुए।

गायन पारंपरिक लोक संगीत कुमारी नंदनी अग्रहरि कन्या शाला कोटा, वादन पारंपरिक लोक संगीत किशन कुमार (तबला) मि_ू नवागांव, शास्त्रीय नृत्य  मिष्ठी इरावती डीकेपी कोटा, लोक नृत्य अंजलि मेरसा कन्या कोटा, दृश्य कला द्वि आयामी प्रिया बांधकर कन्या कोटा,  बालक श्रेणी में अजय सिंह आत्मानंद कोटा, दृश्य कला त्रिआयामी (मूर्तिकला), सुमन पालके कन्या कोटा, स्थानीय खिलौने व खेल में कन्हैया आत्मानंद कोटा प्रथम विजेता रहे जो अपनी कला जिला स्तर पर प्रदर्शित करेंगे।

निर्णायकगण के. आर. साहू, रजनी सिंह प्राचार्य, आर. एन. तिवारी, विनोद गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी श्रीमती आशा दत्ता द्वारा सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि कला हमारे व्यक्तित्व विकास का मूल आधार है, इसे शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए सभी के प्रति सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री जी. एस. केसर, श्री व्ही. एन. पालके, डॉ.आर. बी. गुप्ता, श्री एस. के. साहू, श्री एम.के. श्रीवास, श्रीमती निर्मला बंजारे,  श्रीमती एम. पी. लाल, श्रीमती रक्षा दुबे, श्रीमती मंजू चतुर्वेदी, श्री राकेश शर्मा, कुमारी पद्मिनी सिंह, श्री अजीत गेरा, श्रीमती श्वेता स्वर्णकार, श्री पंकज गंधर्व, श्री रमऊ सिंह, श्री एस के साहू, कुमारी शशि कौशिक, श्री अजीत यादव, श्रीमती राम कुमारी यादव सहित सभी शिक्षकों व छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news