धमतरी

समस्याओं को लेकर बीईओ से मिले शिक्षक
23-Oct-2021 4:56 PM
समस्याओं को लेकर बीईओ से मिले शिक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी,  23 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकासखंड एवं तहसील इकाई नगरी के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष एम. के. बोरझा एवं तहसील अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी से मुलाकात की एवं शिक्षकों की समस्या का त्वरित निराकरण हेतु चर्चा की।

विदित हो कि नगरी विकास खंड के शिक्षक, सेवानिवृत्त कर्मचारी,मृत शिक्षकों के परिवार, सेवानिवृत्त पश्चात मिलने वाली स्वत्व के भुगतान के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है, जैसे पेंशन प्रकरण,अवकाश नकदीकरण, ग्रेजुएटी राशि का भुगतान, अवकाश नकदीकरण सेवा पुस्तिका का सत्यापन,जी पी एफ प्रकरण, स्वत्वों का भुगतान , अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण से जूझ रहे हैं।

कोरोना काल तथा विगत दो से तीन माह में नगरी विकास खंड के कई शिक्षक साथियों की असमायिक मौत हुई है।  यह परिवार अपनी पीड़ा को लेकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं  और कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। दिवंगत शिक्षकों में स्व. महेंद्र प्रताप शांडिल्य, कोमल सिंह ध्रुव, शिवकुमार साहू , कचरु राम नेताम, सीताराम कोसरिया, राजाराम पात्रे, यशवंत कुमार, यशवंत कुमार ोम, भारद्वाज कुंजाम, आदि शिक्षक हैं वहीं दूसरी तरफ सेवानिवृत्त कर्मचारियों में राकेश कुमार गौर, यशवंत कुमार नाग , कुँवर सिंह साहू, वीरेंद्र कुमार साहू ,गोविंद राम कश्यप, मोहन लाल कश्यप , रूपनारायण नेवेंद्र ,नरेंद्र कुमार नाग,राजकुमार पोयम, राम गुलाल साहू आदि शिक्षक हैं जो आज स्वत्वों का भुगतान पेंशन, पेंशन प्रकरण का न बन पाना तथा सेवा पुस्तिका का सत्यापन ना हो पाना, ग्रेजुएटी का भुगतान न मिल पाने के कारण कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्षनवीन चंद्राकर के नेतृत्व में जिला के पदाधिकारियों ने जिला परामर्श दात्री के बैठक में जोर-शोर से प्रकरण को उठाया गया था ,लेकिन इसके बावजूद भी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इन समस्याओं पर विकास संघ शिक्षा अधिकारी नगरी ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ नगरी को दिया है। साथ ही की गई कार्यवाही से संगठन को अवगत कराने की बात कही है।

यह पहला मौका है कि इतने शिक्षकों का प्रकरण एक साथ लंबित हुआ है, और इन लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द हल नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ अपने शिक्षकों के समस्याओं को सुलझाने के लिए सडक़ की लड़ाई भी लड़ सकता है।

शिक्षकों की समस्या पर चर्चा करने हेतु उपस्थित हुए शिक्षकों में ब्लॉक अध्यक्ष एम. के बोरझा, तहसील अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी ,सचिव श्री महेश्वर सिंह जयसिंधु, संरक्षक एच.एल.नाग ,वीरेंद्र कुमार साहू ,सह सचिव शेष कुमार सोम,मोहित कुमार चंद्राकर, चंद्रहास शांडिल ,मोहनलाल साहू ,गिरीश कुमार जायसवाल, राकेश कुमार गौर, श्रीमती शिवपति पात्रे ,श्रीमती मुक्तेश्वरी सोम, श्री सुंदर लाल साहू ,गोपीचंद यादव, राम कुमार ध्रूव, विरेंद्र कुमार साहू आदि शिक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news