रायगढ़

शरद पूर्णिमा मेले में घौठला बड़े व तौसीर पहुंचीं विधायक
23-Oct-2021 4:59 PM
शरद पूर्णिमा मेले में घौठला बड़े व तौसीर पहुंचीं विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 अक्टूबर। 
शरद पूर्णिमा पर घौठला बड़े व तौसीर बरमेकला में आयोजित मेला में अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने पहुंच कर जनसमूह को शरद पूर्णिमा की बधाई दी और मंगलकामना की।

कोरोना काल के बाद इस वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर अतिथि सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,जिला पंचायत सभापति सीता चिंता पटेल,जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े जनपद सभापति चन्द्रकुमार नेताम, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सरिता गोपाल, महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष ,चिंता पटेल,रमेश पटेल, ननकी कुर्रे,शिव टंडन विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे ग्राम घौठला बड़े पहुंचे, जहां आयोजन समिति ने अतिथियों का पुष्पमाला से जोरदार स्वागत किए।

इस मौके पर संगीतमय रामायण की भजन की प्रस्तुति भी हुइ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और सभी को शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए कांग्रेस द्वारा गांव, गरीब, किसान के लिए किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बतलाया और क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने आश्वत किया।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आपके क्षेत्र व ग्राम में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। आपकी जो भी मांगे होगी उसे पूरी की जायेगी। हमारी कांग्रेस सरकार के बनते ही किसानों की कर्ज माफी बिजली बिल हाफ, 25 सौ रूपये में धान खरीदी, महिला समूहों की कर्ज माफी, सारंगढ़ को जिले की सौगात देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमारे क्षेत्र में विकास की बड़ी सौगत दी है हमारी सरकार जो कहती है ओ करती है। भाजपा के शासन काल में 15 साल से हम सब ठगे गए हैं।

कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच मुरली चौहान वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल, अधिवक्ता नर्मदा तिवारी, पूर्व सरपंच देवनारायण पटेल, ऋषि पटेल, जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति व विशाल जनसमूह उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन अधिवक्ता नर्मदा तिवारी ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news