राजनांदगांव

शहर में धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स की बढ़ रही लोकप्रियता
23-Oct-2021 5:10 PM
शहर में धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स की बढ़ रही लोकप्रियता

350 की मल्टी विटामिन की दवा 100 व शुगर की 170 की दवा 32 रुपए में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
शहर में धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से जनसामान्य को ब्रांडेड कंपनी की गुणवत्तायुक्त जेनेरिक दवाईयां सुगमतापूर्वक मिल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स के शुभारंभ के बाद शहर में इसकी लोकप्रियता बढऩे लगी है। सस्ती दवा मिलने से गरीब एवं जरूरतमंद इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। ग्राम तुमड़ीबोड़ के चितरंजन साहू ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स से 100 रुपए में मल्टीविटामिन की दवाई ली है। उन्होंने बताया कि बाहर की दवा दुकानों में यही दवाई 350 रुपए में मिलती है। ऐसे में कम कीमत में दवाई मिलने पर बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है और इससे आम जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुरेश कोटक ने बताया कि वे डायबिटीज के मरीज हैं और एक पत्ता दवाई की कीमत बाहर दुकानों में 170 रुपए है। वही दवाई मुझे यहां 32 रुपए में मिली। ब्लड प्रेशर के 15 गोली का पत्ता अन्य दुकानों में 110 रुपए में मिलता है। जबकि धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स में यही दवाई 44 रुपए में एक पत्ता मिल गया। उन्होंने सरकार को इस पहल के लिए धन्यवाद  देते कहा कि इससे आम जनता को बहुत लाभ मिलेगा। पार्षद सतीश मसीह ने 68 रुपए में ब्लड पे्रशर की दवाई खरीदी। जबकि यही दवा मार्केट की अन्य दुकानों में 137 रुपए में मिलती है। ऐसे में सभी को बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में दो धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स है, जहां आधी कीमत पर लोगों को जेनरिक दवाईयां मिल रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news