कोरिया

एसडीएम के बाबू पर बिना कब्जा वन अधिकार पट्टा बनाने का आरोप
23-Oct-2021 5:38 PM
एसडीएम के बाबू पर बिना कब्जा वन अधिकार पट्टा बनाने का आरोप

कलेक्टर से शिकायत, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 23 अक्टूबर।
एसडीएम के बाबू पर फर्जी तरीके से वन अधिकार पत्र प्राप्त करने के मामले को लेकर कलेक्टर कोरिया को शिकायत कर मौका जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है। मामला वन क्षेत्र में 5 एकड़ भूमि के वन अधिकार पट्टे का है जिस पर दावा किया जा रहा है कि बाबू ने किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं किया था।

कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम सैरी निवासी प्रार्थी रामेश्वर भुर्तिया ने कलेक्टर कोरिया को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि जिले के भरतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सैरी निवासीएसडीएम कार्यालय भरतपुर में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत है। इनके द्वारा षडयंत्र करते हुए तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव एवं वन कर्मी से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से अपनी माता के नाम प्रस्ताव बनवाकर वनाधिकार पत्र प्राप्त कर लिया है। प्रार्थी ने कलेक्टर कोरिया को दिये अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि बाबू की माता के नाम से वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के दक्षिण मसौरा बीट के कक्ष क्रमांक 1268 में 5 एकड वन भूमि का वन अधिकार पत्र प्राप्त करने का दावा किया है जो कि पूरी तरह से फर्जी है। उन्होनें अपनी शिकायत में यह भी बताया कि जिस भूमि का वन अधिकार पत्र प्राप्त किया गया है उनके द्वारा कभी भी उक्त भूमि पर कब्जा नहीं किया गया। बिना जांच किये वन अधिकार पट्टा प्रदान कर दिया गया। जिसके संबंध में उचित जांच की मांग पूर्व में की गयी थी लेकिन उसके आवेदन पर किसी तरह की मौका जांच नहीं किया गया। अब इस मामले में पुन: मौका जॉच कर दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी। अपनी शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि इस मामले को लेकर फर्जीवाडा किये जाने की लिखित सूचना पूर्व में उनके द्वारा कलेक्टर कार्यालय के आवक जावक शाखा एवं जनदर्शन में 22 जून 2020 को किया गया था तथा ग्राम पंचायत सैरी के सचिव को भी आवेदन दिया गया था लेकिन इस पर किसी तरह की जांच व कार्यवाही नहीं की गयी।

भरतपुर के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ लिपिक द्वारा फर्जीवाडा कर अपनी पहुंच का फायदा उठाकर अपनी माता के नाम पर पांच एकड वन अधिकार पत्र प्राप्त करने के मामले को लेकर प्रार्थी रामेश्वर भुर्तिया द्वारा एसडीएम भरतपुर को भी लिखित शिकायत की गयी है। शिकायत में उल्लेख किया गया कि प्रार्थी कुंवारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत प्रबंधन समिति सैरी में अध्यक्ष पद पर कार्यरत है। प्रार्थी जंगल की भूमि को अवैध कब्जा करने एवं अवैध तरीके से वन  अधिकार पत्र बनवाने वालों केा रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और इस संबंध में शासन प्रशासन को सूचना दिये जाने से प्रार्थी को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने एसडीएम के लिपिक द्वारा गलत तरीके से अपनी माता के नाम से वन अधिकार पत्र प्राप्त करने के मामले में जांच कर कार्यवाही करते हुए गलत तरीके से प्राप्त वन अधिकार पत्र को निरस्त करने की मांग की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news