बलौदा बाजार

आपदा प्रबंधन साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए दल पचमढ़ी रवाना
23-Oct-2021 6:08 PM
आपदा प्रबंधन साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए दल पचमढ़ी रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर।
भारत स्काउट एवं गाइड़ छग के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव और विधायक महासमुद विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के दिशा-निर्देश में जिलाअध्यक्ष रामाधार पटेल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त के आर कश्यप, जिला उपाध्यक्ष नीरज बाजपाई, जिला मुख्यालय आयुक्त नरेश केसवानी, गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्का. सीएस धु्रव के मार्ग दर्शन में पचमढ़ी ऐडवेनचर कैम्प में जाने वाले बच्चों को किट वितरण किए और  शुभकामनाएं दी।

सरिता साहू, रमेश वर्मा एवं  जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड़ सुश्री रजनी कला पाटेकर बच्चों को रात्री का भोजन  पैक कर रेल्वे स्टेशन पर दिए सभी बच्चों को ट्रेन  में बिठाकर सभी स्काऊट  गाइड को रवाना किए। जिला संगठन आयुक्त स्का, बीडी राऊत एवं जिला संगठन आयुक्त कु.नेहा उपाध्याय बच्चों को मिलने जिला मुख्यालय में आकर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

प्रभारी गंगाराम वर्मा, सुश्री  रामेश्वरी साहू को गतिविधियों की जानकारी देते हुए सराहनीय कार्य के बधाई दी। जिला संघ की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news