राजनांदगांव

आयुर्वेद पद्धति से चिकित्सा उपचार श्रेष्ठ व जीवनदायिनी- मानिकपुरी
23-Oct-2021 6:18 PM
आयुर्वेद पद्धति से चिकित्सा उपचार श्रेष्ठ व जीवनदायिनी- मानिकपुरी

आयुष स्वास्थ्य मेला में 385 लाभान्वित, नि:शुल्क दवाईयां वितरित

 अंबागढ़ चौकी, 23 अक्टूबर। ब्लॉक मुख्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय आयुष  स्वास्थ्य मेला व नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी शिविर संपन्न हुआ। स्वास्थ्य मेला में कुल 385 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में होम्योपैथी व आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें शासन की ओर से नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की।  एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला सभी तरह की बीमारियों का उपचार किया गया। शिविर का लाभ उठाने मरीजों का सुबह से शाम तक तांता लगा रहा।

शिविर का उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में बीईओ एसके धीवर,  मनोज मरकाम, कन्या उमाशा के शाला विकास समिति अध्यक्ष अफसान खान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सचिव तुरीत प्रसाद पिन्टू तिवारी उपस्थित थे।

श्री मानिकपुरी ने स्वास्थ्य उपचार के लिए भारत की प्राचीन आयुर्वेद पद्धति से इलाज को बेहतर व श्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से इलाज कराने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और अन्य पद्धति के मुकाबले यह सस्ता उपचार है। श्री मानिकपुरी ने कहा की आयुर्वेद पद्धति से उपचार कराने से बीमारियों को ठीक करने में समय जरूर लगता है, लेकिन यह रोग को जड़ से खत्म कर देता है। जबकि अन्य पद्धति में रोगो के फिर से उभर जाने की संभावना बनी रहती है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने आयुष मेला के लिए आयुर्वेद विभाग का आभार जताते कहा कि इस तरह के श्वििर आयोजित कराने से गरीब व जरूरतमंद वर्ग को लाभ प्राप्त होता है।

शिविर प्रभारी डॉ. इकबाल हुसैन ने विकासखंड स्तरीय आयुष मेला के उद्देश्य एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा आमजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। आयुष मेला में आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नरोत्तमराम नेताम, डॉ. यामिनी शर्मा, डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. गौरीशंकर पटेल, डॉ. हर्षा चौरसिया, आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news