धमतरी

शिविर में सिहावा विधायक ने सुनीं समस्याएं
24-Oct-2021 4:51 PM
शिविर में सिहावा विधायक ने सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 अक्टूबर। 
कल ग्राम पंचायत भोथा पारा में खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. लक्ष्मी धु्रव विधायक सिहावा के कर कमलों से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।  इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

विधायक डॉ.धु्रव ने कहा कि शासन के तीनों अंगों कार्यपालिका, न्यायपालिका व्यवस्थापिका तीनों जनता के हित में काम करते हैं। हमने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत भोथापारा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करवाएं।  इसका मुख्य उद्देश्य लोगों छोटे-छोटे कामों के लिए अधिकारी कर्मचारी के चक्कर काटना ना पड़े, छोटे से काम के लिए नगरी आना ना पड़े। इसलिए सभी विभाग के अधिकारियों को एकत्रित कर जनता के समस्या का त्वरित निदान हो सके।

विधायक धु्रव ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बारी के रूप में विस्तार से बताया एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि  युवाओं को राजीव युवा मितान से जुडक़र 40 व्यक्तियों का समूह तैयार करें जिससे समूह को लाभ मिल सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश दुबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल करण चंद्राकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रूद्र प्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि नकुल धु्रव जनपद सदस्य महेश गोटा राम बाई मंडावी ईश्वरी धु्रव, जगत राम नेताम, छविलाल सिन्हा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news