जान्जगीर-चाम्पा

भाग्यशाली दान पत्र योजना से मंच होता है सुदृढ़-अमर
24-Oct-2021 6:14 PM
भाग्यशाली दान पत्र योजना से मंच होता है सुदृढ़-अमर

सक्ती, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने 22 अक्टूबर को प्रान्त की शाखाओं का सघन संगठनात्मक दौरा किया,इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, प्रदेश महामंत्री राज अग्रवाल चांपा, मंडल उपाध्यक्ष शलभ अग्रवाल चाम्पा, एवं प्रदेश भाग्यशाली दान पत्र योजना संयोजक अंकुर लिखमानिया अकलतरा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने तीनों शाखाओं के अपने संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रम के दौरान कहा कि मंच के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का हमें शाखा स्तर पर सक्रियता के साथ संपादन करना है, एवं मंच की नई शाखाओं का कैसे गठन हो इस दिशा में भी हम सभी मंच के साथी अपने आसपास के क्षेत्रों में संभावनाएं तलाश कर वहां समाज के युवाओं को एकत्रित कर अपना संगठन गठित करें, अमर सुल्तानिया ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भाग्यशाली दान पत्र योजना जो प्रत्येक 3 वर्षों में एक बार राष्ट्रीय, प्रांतीय तथा शाखा स्तर पर मंच को सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रारंभ की जाती है, वह भी इस वर्ष प्रारंभ हुई है एवं हमें अधिक से दानदाताओं के माध्यम से इस दान पत्र योजना को सफल बनाना है।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शलभ अग्रवाल एवं अंकुल लिखमानिया ने भी सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंच के इस संगठन को छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी युवाओं के सहयोग से ही मजबूत बनाया जा सका है, एवं आने वाले समय में हम और अधिक मंच के माध्यम से सेवा कार्यों को गति दें तथा स्थानीय स्तर पर कार्य करें।

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का शाखा स्तर पर सम्मान किए जाने की योजना पर भी चर्चा हुई, कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व शाखा अध्यक्ष सुधीर सराफ ने किया एवं बैठक के दौरान प्रमुख रुप से छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष शलभ अग्रवाल, प्रांतीय दान पत्र योजना प्रभारी अंकुल लिखमानिया, राष्ट्रीय पदाधिकारी हरिओम अग्रवाल, संरक्षक महेंद्र जिंदल, मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया, पूर्व अध्यक्ष सुधीर सराफ, शाखा सचिव सौरभ अग्रवाल, गजेंद्र गज्जू डालमिया, राजीव अग्रवाल आरके, उमंग गोयल, कोषाध्यक्ष अनिस गोयल, शैलेश सिंघल बीएल, रवि अग्रवाल सहित काफी संख्या में मंच के सदस्य मौजूद रहे।

प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया का हुआ आत्मीय स्वागत
प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने अपने सघन दौरा कार्यक्रम में मंच को और अधिक मजबूती देने तथा संगठन को मजबूत बनाकर सुदृढ़ करने विभिन्न शाखाओं का दौरा किया। इस दौरान सक्ती मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया का आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि अमर सुल्तानिया के बढ़ते राजनीतिक एवं सामाजिक प्रभाव से मारवाड़ी युवा मंच के साथ-साथ समाज को फायदा होगा वही जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा की कोरोना काल के दौरान मारवाड़ी युवा मंच इकाई के द्वारा जिस तरह से सेवा कार्य किया गया वह प्रशंसनीय है ऐसे ही कार्य हमेशा होते रहने चाहिए। उन्होंने आत्मीय स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news