रायगढ़

शौचालय निर्माण राशि गबन का आरोप
24-Oct-2021 6:20 PM
शौचालय निर्माण राशि गबन का आरोप

भीम आर्मी ने जनपद पंचायत में किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 अक्टूबर।
जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवरपुर में एसबीएम की राशि के गबन का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने जंग का ऐलान कर दिया है। भीम आर्मी के द्वारा भारत माता चौक से विशाल रैली निकाल कर जनपद का घेराव किया गया। जहां सीईओ के खिलाफ नारे लगाए गए। वहीं पूर्व सरपंच, सचिव और रोजगार सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरपंच सीताराम चौहान, सचिव आलोक थवाईत, त्रिलोचन जायसवाल व रोजगार सहायक सुभद्रा मैत्री के द्वारा  प्रोत्साहन राशि का आहरण कर गबन किये जाने का आरोप लगाया। आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहतं हितग्राहियों को स्वयं से शौचालय निर्माण करने कहा गया था। जबकि हितग्राहियों को गुमराह कर ऑनलाइन फर्जी जिओ टेग कर राशि का आहरण पूर्व सरपंच सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा कर लिया गया और उसी के साथ ग्राम पंचायत भवरपुर ओडीएफ ग्राम भी घोषित हो गया। जबकि बहुतायत हितग्राहियों के द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य जारी रहा। जिसके संबंध में भीम आर्मी ने ज्ञापन दिया है।

सीईओ ने दिया
लिखित आश्वासन
भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष मनिंदर सिंह ने बताया कि सीईओ अभिषेक बनर्जी के द्वारा भवरपुर के ग्रामीणों को एसबीएम की प्रोत्साहन राशि दिलाने के संबंध में एक हप्ते का लिखित आश्वासन दिया गया। मनिंदर ने कहा कि उक्त आश्वासन का समय अवधि में निराकरण नही होने की स्थिति में भीम आर्मी नगर के भारत माता चौक में चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करने बाध्य हो जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जावाबदारी जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी। थानेदार अमित शुक्ला दल बल के साथ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news