रायपुर

देशभर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने कोविड वायरस पर किया मंथन, उत्पत्ति की संभावनाओं पर विमर्श
24-Oct-2021 6:52 PM
देशभर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने कोविड वायरस पर किया मंथन, उत्पत्ति की संभावनाओं पर विमर्श

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अक्टूबर। कोविड वायरस की उत्पत्ति और इसमें हो रहे बदलावों पर देशभर के प्रमुख माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट ने शनिवार को हाइब्रिड मोड में आयोजित सीएमई के दौरान विमर्श किया। इस अवसर पर वायरस के फैलने, इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीन विकसित करने और कोविन एप से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के अनुभव साझा किए गए।

इस अवसर पर विशेषज्ञों ने बताया कि कोविड वायरस परिवार के छह सदस्य हैं जिनमें मौसम और वातावरण के अनुरूप बदलाव हो रहा है। अत: कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों को अभी भी अपनाए जाने की आवश्यकता है।

कोविड-19-ह्यूमन रिजिलिएंस, इनोवेशन एंड होप विषयक सीएमई में देश के प्रमुख न्यूरोवायरोलॉजी चिकित्सक डॉ. वी. रवि, निम्हांस, बंगलौर ने कोविड वायरस की उत्पत्ति के बारे में चल रही अवधारणों के बारे में विस्तार से बताया। उनका कहना था कि कोविड वायरस पूर्व से मौजूद रहा है जिससे सर्दी और कफ की समस्या पूर्व में भी रही है। अब यह जानवरों से मानव में आया या लैब में इसका विकास किया गया, इस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news