दन्तेवाड़ा

कटेकल्याण के छात्रों ने किया गौरवान्वित
24-Oct-2021 7:23 PM
कटेकल्याण के छात्रों ने किया गौरवान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 24 अक्टूबर। जिला दंतेवाड़ा का कटेकल्याण क्षेत्र, जिसकी भौगोलिक संरचना बस्तर और सुकमा जिले को जोड़ती है। जिनके मुख्यालय में विकासखंड के अंतिम छोर से लगे क्षेत्र के कर्मचारियों को आने जाने में बहुत मुश्किल होता है, उस कटेकल्याण का नाम आते ही जेहन में यह सवाल आता है कि यह क्षेत्र इन तीनों विकासखंड से अत्यंत पिछड़ा हुआ है, पर वहां के मुख्यालय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटेकल्याण, जिसमे होनहार आदिवासी विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है।

इस स्कूल के अनेक छात्रों ने अपने राज्य के साथ-साथ राज्य के बाहर अपना परचम लहराया है। सत्र 2017 में एक सप्ताह के शिविर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटेकल्याण के चार छात्रों ने जंबूरी सोमनी, जिला राजनांदगांव में स्काउट गाइड शिविर में भाग लिया। इस शिविर में बुधराम, कमला, प्रियंका, एवं दिलीप शामिल हुए। 2017 में नेशनल एडवेंचर कैंप में दस प्रतिभागी, 2018 में दस प्रतिभागी और 2019 में 21 प्रतिभागियों ने पचमढ़ी मध्य प्रदेश में हिस्सा लिए। राज्य स्तर पर 2018 में 20 प्रतिभागी जगदलपुर में और 2019 में 10 प्रतिभागी के साथ 2018 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन शिविर शिविर में हिस्सा ले चुके हैं। 2019 में राज्य स्तर पर नरहरदेव उत्तर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में राघव यादव और 2020 में उत्तर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में लगे कैंप में जोगाराम ने विज्ञान की गतिविधियों में हिस्सा लेकर जिले  को गौरवान्वित किया है। इस विद्यालय से राष्ट्रीय स्तर पर कुल 35 विद्यार्थी एवं राज्य स्तर पर कुल 37 विद्यार्थियों ने अपने स्कूल का नाम रोशन कर  दंतेवाड़ा जिले को गौरवान्वित किया है। 2019 मे एससीईआरटी रायपुर मे औद्योगिक क्रांति व्याख्यान माला प्रतियोगिता में इस स्कूल की छात्रा कविता नाग भाग ले चुकी है। यह उपलब्धि कटेकल्याण क्षेत्र से मिलना और दूरस्थ अंचल इलाके से प्रतिभावान विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाता है। इन सभी गतिविधियों का श्रेय इस स्कूल के शिक्षक अरुण ठाकुर को जाता है। जिसके लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके साहू, राममिलन रावटे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर और जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी ने प्राचार्य अमर मरकाम और सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news