बलौदा बाजार

कसडोल में खेल अकादमी के लिए होगी पहल-शकुंतला
24-Oct-2021 9:21 PM
   कसडोल में खेल अकादमी के लिए होगी पहल-शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 24 अक्टूबर।  सांसद गुहाराम अजगले ने कहा कि  स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए खेल अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि महान दार्शनिक अरस्तू का कथन विद्यार्थियों के लिए आज भी प्रासंगिक है। वही क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव ने कसडोल में राज्य स्तरीय सफल आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि  कसडोल में खेल अकादमी स्थापना पर राज्य सरकार द्वारा पहल की जाएगी।

गुरू घासीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में सांसद गुहाराम अजगले ने  कहा कि जिन उम्मीदों के साथ इस खेल प्रतियोगिता का यहां पर आयोजन किया गया। उसे पूरा करते हुए यहां के जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने आगंतुक खिलाडिय़ों को हर सम्भव सहायता किया एवं उनके उत्साहवर्धन में कोई कसर बाकी नहीं रखी। खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में महान दार्शनिक अरस्तु का कथन आज बहुत ही प्रासंगिक है। क्षेत्रीय सांसद ने छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा को भविष्य में भी इसी तरह के खेल प्रतियोगिताओं के लिए कसडोल एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड को प्राथमिकता देने की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शकुंतला साहू ने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए क्योंकि जीत किसी एक की होती है, उन्होंने पराजित खिलाडिय़ों को और दुगने उत्साह के साथ प्रयास करने की बात कही और कसडोल में खेल मंत्री से चर्चा कर खेल अकादमी खोलने की दिशा में सार्थक पहल करने की बात कही। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, जनपद अध्यक्ष गौरी देवी सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष  नीलू चंदन साहू ने भी सम्बोधित किया।

प्रतियोगिता में डॉज बाल (17 वर्ष) बालक वर्ग में बस्तर जोन ने बाजी मार प्रथम स्थान प्राप्त किया , द्वितीय सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान पर रायपुर जोन रहे डॉज बाल (17 वर्ष ) बालिका वर्ग में दुर्ग जोन के खिलाडिय़ों ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान बस्तर एवं तृतीय स्थान सरगुजा ने प्राप्त किया। रग्बी  (14 वर्ष ) बालक वर्ग में बस्तर के खिलाडिय़ों ने बाजी मार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया जबकि रायपुर द्वितीय एवं दुर्ग जोन तृतीय स्थान पर रहे इसी तरह रग्बी (14 वर्ष ) बालिका वर्ग में मेजबान रायपुर जोन के खिलाडिय़ों ने बाजी मार खिताब अपने कब्जे में कर लिया जबकि द्वितीय स्थान पर दुर्ग एवं तृतीय स्थान पर बस्तर जोन के खिलाड़ी रहे। टेबल सॉकर (19 वर्ष) बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में मेजबान रायपुर के खिलाडिय़ों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया जबकि दोनों ही वर्ग में न्यायधानी बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया वही बालक वर्ग में सरगुजा तथा बालिका वर्ग में  दुर्ग  तृतीय स्थान पर रहे । कुराश (17 वर्ष एवं 19 वर्ष की ) बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में दुर्ग जोन के खिलाडिय़ों ने खिताब हासिल किया है तथा रायपुर जोन द्वितीय एवं बिलासपुर जोन तृतीय स्थान पर रहे ।

दुर्ग एवं रायपुर जोन ओवर ऑल चैम्पियन

 इस प्रतियोगिता में अपने  खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुर्ग एवं रायपुर जोन ओवर ऑल चेम्पियन रहे। डॉज बाल  (17 वर्ष) बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  कपिल कुमार श्रीवास, रायपुर एवं बालिका वर्ग में पूर्वी , दुर्ग रहे । रग्बी ( 14 वर्ष) बालक वर्ग में भोले, बस्तर बालिका वर्ग में भावना, रायपुर रही। टेबल सॉकर (14 वर्ष) बालक वर्ग में एकलव्य साहू रायपुर, बालिका वर्ग में लवली महोबिया रायपुर। (17 वर्ष) बालक वर्ग उत्कर्ष साहू रायपुर, बालिका वर्ग में चंचल महोबिया रायपुर। (19 वर्ष) बालक वर्ग में कपिल कुमार श्रीवास रायपुर एवं बालिका वर्ग में खुशबू देवांगन रायपुर रही। कुराश (19 वर्ष) बालक वर्ग में आर्यन चहल एवं बालिका वर्ग में रोशनी वैष्णव रायपुर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।

 सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को नगर के विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों, जिसमें सूचि बजाज कसडोल, महाराजा किराया एवं प्रापर्टी डीलर , अविनाश अग्रवाल , करसा ट्रैक्टर्स एवं राधा प्रिंटिंग प्रेस, भरत दास मानिकपुरी सरपंच छरछेद , अनूप मिश्रा कोट , हॉटल पैलेस ऑफ पैराडाईज, जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा, मानस पाण्डेय, राणा सिंह राई एवं पीटीआई खातून बख्श द्वारा स्वस्फूर्त होकर सायकल प्रदान कर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया गया।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव, युंका जिलाध्यक्ष मानस पाण्डेय, जनपद सदस्य मेला राम साहू , राजेश जायसवाल, डीईओसीएस धु्रव, डीपीसी राव, एस डी एम मिथलेश डोण्डे बीईओ केके गुप्ता, एबीईओ आर एस चौहान, आर के देवांगन , नोडल आलोक मिश्रा, सहायक संतोष साहू, बीएमओ डॉ.अंजान सिंह चौहान आदि सहित सभी 5 जोन के खिलाड़ी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news