बलौदा बाजार

बिजली व्यवस्था को सुधार के लिए मिली स्काई लिफ्ट
24-Oct-2021 9:23 PM
  बिजली व्यवस्था को सुधार के लिए मिली स्काई लिफ्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 अक्टूबर। नगर पालिका बलौदाबाजार में विद्युत व्यवस्था सडक़ बत्ती सुधार के लिए बहु उपयोगी स्काई लिफ्ट की सौगात मिली है। नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायवाल ने पिछले दिनों इसकी पूजा-अर्चना कर श्रीफल फोडक़र लोकार्पण किया।

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका में लंबे समय से स्काई लिफ्ट की जरूरत थी। इसके अभाव में ऊंचाई पर बिजली तार की मरम्मत नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण बिजली कर्मचारियों को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ता था। 14वें वित्त आयोग से शासन द्वारा प्रदाय स्काई लिफ्ट निकाय द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसके प्राप्त होने पर नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

नगर में विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निकाय को स्काई लिफ्ट की नितांत आवश्यकता थी, इससे त्वरित विद्युत सुधार में यह वाहन लाभदायक होगा। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने भी पूजा अर्चना की। स्काई लिफ्ट के लोकार्पण के अवसर पर पार्षद गोविंद पात्रे, गौतम ठेठवार, रीटा केशरवानी, अंजनी भारद्वाज, सतीष पटेल, मनजीत कौर सलूजा, मनोज कांत पुरैना, कमल टण्डन, सविता प्रदीप साहू, डिगेश्वरी नामदेव, क्रांति साहू, रोहित साहू, एल्डरमैन हेमचंद केशरवानी, सुखदेव साहू, रविन्द्र नामदेव, राजू सलूजा, अभिषेक तिवारी, राकेश धु्रव, राहुल साहू, अभिषेक तिवारी, अंशु ताम्रकर, वासुदेव सिंह ठाकूर, कृष्णा द्विवेदी, विकास यादव, राजू सलूजा, दिगंबर साहू, मनोज पांडेय लवन, रोमी साहू, सुमित सोनी, अंजय श्रीवास, आकाश सिंह, दीपक वासनिक, जित्तू भोसले, पीयूष भतपहरी नगर पालिका के उपअभियंता राकेश कुमार सोनी, लाइनमैन दीपक टंण्डन, अश्वनी तिवारी, रजनीश मिश्रा, संजय कुमार साहू, धनेश पटेल, गुरुदत्त तिवारी सहित अन्य कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news