कोरिया

तय आबंटन से कम राशन का किया वितरण, समूह पर घोटाले का आरोप
24-Oct-2021 9:25 PM
 तय आबंटन से कम राशन का किया  वितरण, समूह पर घोटाले का आरोप

ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री से की शिकायत, कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 24 अक्टूबर। कोरिया जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत में संचालित उचित मूल्य संचालक जागृति महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले राशन में ग्रामीणों के अज्ञानता का फायदा उठाकर राशन वितरण में अनियमितता करने का आरोप है, जिसे लेकर ग्राम पंचायत के उप सरपंच सहित ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री के नाम शिकायत लिखकर मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गयी हैं।

इस संबंध में शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत केनापारा जो जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगा हुआ पंचायत है। ग्रामीणों की शिकायत है कि यहॉ उचित मूल्य दुकान का संचालन जागृति महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालन किया जा रहा है जिनके द्वारा हितग्राहियों को माह जून जुलाई एवं वर्तमान माह अक्टूबर में प्रत्येक हितग्राहियों को शासन द्वारा तय आबंटित मात्रा से संचालक द्वारा प्रत्येक हितग्राही को कम राशन प्रदान कर भारी घोटाला किया जा रहा है।

शिकायत में उल्लेख किया गया है प्रत्येक हितग्राही को 7 किलो प्रति व्यकि मात्रा निर्धारित की गयी है लेकिन कोविड 19 के चलते निर्धारित मात्रा से प्रत्येक हितग्राही केा 10 से  15 किलो अधिक राशन जून जुलाइ्र 21 से प्रदाय किया जा रहा है। लेकिन यहॉ अक्टूबर में बढाई गयी मात्रा को नही दिया जा रहा है बढाये गये मात्रा को पूर्व की भांति प्रदान किया गया। जिसे लेकर ग्रामीणो में भारी रोश है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा खाद्य मंत्री के नाम पत्र लिखकर शिकायत करते हुए उचित मूल्य दुकान द्वारा घोटाले की जॉच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मॉग की गयी है।

खाद्य मंत्री को लिखे शिकायत में उल्लेख किया गया है कि जिन हितग्राहियों को ऑनलाईन उनको मिलने वाले राशन की जानकारी होती है उनके कहने पर पूरा राशन दिया जा रहा है ऐसे हितग्राहियों को मिलने वाले पूर्व की तरह की राशन की मात्रा में प्लस करके पूरा अतिरिक्त राशन प्रदाय किया जाता है लेकिन जिन हितग्राहियों को ऑन लाईन में दर्ज राशन की जानकारी नही होती है उन्हे पूर्व की भांति ही राशन प्रदाय किया जा रहा है अतिरिक्त मिलने वाला राशन नही दी जा रही है।

ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि ऐसा कई माह से राशन घोटाला किया जा रहा है। जिसे लेकर जांच की मांग करते हुए उचित मूल्य दुकान के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने की मांग की गयी है अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करने केा बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा जून जुलाई के राशन में भी गड़बड़ी की गयी होगी। जिसकी भी जॉच की जाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news