कोरिया

जलआवर्धन निर्माण कार्य में गड्ढा खोद कर छोड़ा, हादसे का डर
24-Oct-2021 9:26 PM
जलआवर्धन निर्माण कार्य में गड्ढा खोद कर छोड़ा, हादसे का डर

पीएचई ने जांच रिपोर्ट सौंपी कलेक्टर को, अब कार्रवाई का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 24 अक्टूबर। जल आवर्द्धन योजना के तहत शहर के कई क्षेत्रों में पाईप लाईन विस्तार के कार्य मे ठेकेदार की लापरवाही जारी है। ताजा मामला शहर के कल्पना नगर गौरव पथ का है जहां ठेकेदार ने अस्पताल से निकलने वाली नाली मेे पाइप को डालकर तोड़ कर चलता बना है, बीते 10 दिन से ज्यादा समय गुजर गया आज तक खोदे गढ्ढे की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार पाईप लाईन विस्तार के लिए गौरवपथ के एक ओर सडक किनारे गढ्ढे खोदकर पाईप लाईन का विस्तार कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग में पुलिस लाईन मीडिल स्कूल के सामने डॉ. पैकरा के निवास तक पाईप लाईन का विस्तार किया गया है। जिसके बाद कुछ दिनों से पाईप लाईन विस्तार का कार्य रूक गया है। डॉ. पैकरा निवास के पास गढ्ढे खोदकर छोड दिये गये है। उक्त स्थल पर नाली का ढक्कन खोल दी गयी है और कई दिनों से वहॉ पर नाली का गढ्ढा खुला पडा है। इस स्थल पर कई लोगों के मकान है तथा डॉ पैकरा के पास आये दिन मरीजों की भीड़ लगी रहती है सडक किनारे खुली नाली के कारण यहां पर दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है। इस स्थल पर जल्द ही पाईप लाईन विस्तार का कार्य पूरा कर नाली को ढंकने की जरूरत है। यदि इसी तरह से लापरवाही पूर्वक नाली खुला रहता है तो कोई भी खुली नाली के कारण दुर्घटना का शिकार हो सकता है। 

जांच रिपोर्ट कलेक्टर को

जल आवर्धन योजना के तहत शहर भर मेें पाइप लाइन विस्तार के गढ्ढे खोद कर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया जा रहा था, जिसके बाद शहर के नागरिकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की, कलेक्टर ने पीएचई को 3 दिवस के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे, शिकायत के बाद कुछ स्थानों पर खोदे गए गढ्ढों को भर दिया गया था, वहीं पीएचई ने जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news