सरगुजा

केंद्रीय कर्मियों को 31 और छत्तीसगढ़ में 17 फीसदी महंगाई भत्ता न्यायसंगत नहीं-फेडरेशन
24-Oct-2021 9:33 PM
 केंद्रीय कर्मियों को 31 और छत्तीसगढ़ में 17 फीसदी महंगाई भत्ता न्यायसंगत नहीं-फेडरेशन

अम्बिकापुर, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, महामंत्री कमलेश सोनी जिला अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र शासन ने अपने 47 लाख 14 हजार कर्मचारी-अधिकारियों तथा 68 लाख 62 हजार पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता/महंगाई राहत का स्वीकृति आदेश जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में पदस्थ केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन,31 प्रतिशत महँगाई भत्ता के साथ मिलेगा। लेकिन छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महँगाई भत्ता के साथ वेतन मिलेगा। राज्य शासन अपने 4,06,727 कर्मचारी-अधिकारियों को 1 जुलाई 2021 के स्थिति में 17 प्रतिशत महँगाई भत्ता के साथ वेतन एवं तकरीबन 1.25 लाख पेंशनरों को 12 प्रतिशत महँगाई राहत के साथ पेंशन दे रही है,जोकि न्यायसंगत नहीं है। गौरतलब है कि केंद्र के तुलना में राज्य के कर्मचारी-अधिकारियों को 14 प्रतिशत महँगाई भत्ता कम मिलेगा, जो कि वेतन का भाग है।

पदाधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से सातवे वेतनमान के मूलवेतन पर गृहभाडा भत्ता पुनरीक्षित दर क्रमश: 27प्रतिशत,18प्रतिशत एवं 9प्रतिशत पर मिल रहा है। जबकि राज्य के कर्मचारियों को आज भी छठवें वेतनमान के मूलवेतन पर पुराने दर 10 प्रतिशत एवं 7प्रतिशतपर गृहभाडा भत्ता दिया जा रहा है। जोकि अनन्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि 5 वाँ वेतनमान (मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 1998,प्रभावशील 1/1/1996) से शिक्षक संवर्ग को केंद्र के समान वेतनमान स्वीकृत नहीं हुआ था।जोकि क्रमश: 6 वाँ वेतनमान (छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 1998, प्रभावशील 1/1/2006) तथा 7 वाँ वेतनमान (छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017, प्रभावशील 1/1/2016) में भी प्राचार्य,व्याख्याता,शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के वेतनमान को न केवल कम किया साथ ही वेतन विसंगति भी उत्पन्न किया। शिक्षक संवर्ग को केंद्र के समान वेतनमान,सहायक शिक्षक पद पर सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान लेवल-12 (ग्रेड पे 5400) की स्वीकृति, तकनीकी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति, प्राचार्य/व्याख्याता पद पर पदोन्नति, केंद्र के समान महँगाई भत्ता/गृहभाडा भत्ता,चार स्तरीय वेतनमान सहित 14 सूत्रीय माँगपत्र के निराकरण हेतु गठित पिंगुआ कमेटी के समक्ष 27/10/2021 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के अगुवाई में पक्ष रखा जाएगा। जिसके रणनीति का पुख्ता तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news