सुकमा

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों-छात्रों को दिखाई भुज फि़ल्म
24-Oct-2021 9:34 PM
 सीआरपीएफ ने ग्रामीणों-छात्रों को दिखाई भुज फि़ल्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छिंदगढ़, 24 अक्टूबर। 227 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल तोंगपाल के द्वारा पिछले तीन वर्षों से आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाकर अनेकों बार सिविक एक्शन प्रोग्रामों का आयोजन किया जा चुका है, जिससे के.रि.पु.बल और ग्रामिणों के बीच अच्छे संबंध स्थापित हुए हैं।

इसी बीच कमाण्डेंट 227 बटा. के.रि.पु.बल द्वारा क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं का भी दौरा किया गया, जिसमें उन्होंने स्कूल के छात्रों को देश के प्रति सेवा भक्ति एवं देशभक्ति कायम रखने एवं वीरों की वीर गाथाओं से रूबरू कराने के लिए रात्रि को देशभक्ति चलचित्र (फिल्म) दिखाने का आयोजन किया, जिसमें तोंगपाल स्थित शासकीय छात्रावास के बच्चों और ग्रामीणों को भुज फिल्म दिखाई गई। साथ ही वाहिनी कमाण्डेन्ट पी.मनोज कुमार द्वारा ग्रामीणों एवं युवाओं व बच्चों को बताया कि हमें आजादी वर्षों की मेहनत के बाद मिली, इसलिए हमने अपने बच्चों को सच्चा देश भक्त बनाने के लिए उन्हे बचपन से ही आजादी और मातृभूमि से प्रेम का महत्व बताना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news