कोण्डागांव

सिंगल यूज पॉलिथीन एकत्रीकरण कार्यक्रम
24-Oct-2021 9:49 PM
  सिंगल यूज पॉलिथीन एकत्रीकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 अक्टूबर। माकडी़ अंतर्गत शासकीय उमावि शामपुर में राष्ट्रीय सेवा इकाई ने सिंगल यूज पॉलिथीन एकत्रीकरण में भूमिका निभाई राष्ट्रीय सेवा योजना शामपुर स्कूल की इकाई के द्वारा स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत शामपुर व मारागांव स्कूल में सिंगल यूज पॉलीथिन एकत्रीकरण किया गया, वहीं जागरूकता रैली निकाली गई। शामपुर के मेन रोड बाजार पारा में लगभग 30 किलो पॉलीथिन इक_्रा किया गया।

 कार्यक्रम अधिकारी सहदेव सिदार ने विचार व्यक्त कर सिंगल यूज पॉलीथिन एकत्रीकरण कार्यक्रम को पुण्य का कार्य बताया तथा अपने ग्रामीण क्षेंत्रो को साफ सफाई व स्वच्छ बनाए रखने की जानकरी दी व पालतू जानवर गाय, बैल जो खाकर बीमार पडऩे व मच्छर पनपनाने से होने वाली बीमारी व गंदगी से होने वाली बीमारीयों को ध्यान में रखते हुए इस ऐसे बीमारी से बचने के लिए हम सभी को इस प्रकार की कदम उठाने की बात कही।

कार्यक्रम अधिकारी सहदेव के जानकारीनुसार यह कार्य बस्तर विश्वविद्यालय के समन्वयक, कोण्डागांव के जिला संगठन शशीभूषण कनौजे के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच लोकेश्वरी, भानु ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष भुनेश्वर चौहान, पूर्व सरपंच सुकली भाई पोयाम, पूर्व जनपद सदस्य विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर मौजूद थे  तथा बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया गया। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम श्री  सिदार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 इस कार्यक्रम में स्कूल संस्था के प्राचार्य अनूप विश्वास तथा साथ ही राष्ट्रीय सेवा के दल नायक रोशन चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news