दन्तेवाड़ा

मेगा लीगल सर्विस कैंप में दी 55 लाख की राशि
24-Oct-2021 9:52 PM
 मेगा लीगल सर्विस कैंप में दी 55 लाख की राशि

कठपुतली नृत्य से किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 24 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देश पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा द्वारा आज मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति, कार्यपालक अध्यक्ष, एवं अन्य न्यायाधिपतिगण, रजिस्ट्रार जनरल, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा वर्चुअली रविवार सुबह कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में उपस्थित सभी जनमानस यू-ट्यूब एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़े और इस कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी प्राप्त की।

इस  कैम्प में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 150 हितग्राहियों को करीब 43,60,001/- राशि का आबंटन किया गया। पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2011 के तहत तीन लाख रूपये का वितरण किया गया। मोटर दुर्घटना दावाधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा न्यायालय के द्वारा पक्षकारों को 12 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। आदिवासी विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक हितग्राही को भौतिक रूप से उपस्थित कराकर राहत राशि एवं सामग्रियों का वितरण किया गया।

हल्बी एवं गोंडी भाषा में अनुवादक के द्वारा सभी हितग्राहियों को उनकी स्थानीय बोली में समझाया गया। अंत में कुपोषण मुक्त अभियान के तहत् एक कदम पोषण की ओर कार्यक्रम कठपुतली एवं नाट्य कलामंच सचिव किरण गोयित्रा के द्वारा कठपुतली नृत्य के माध्यम से पोषण आहार विषय के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। कठपुतली का नृत्य भी दिखाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी, कलेक्टर दीपक सोनी, अपर जिला न्यायाधीश विनोद देवांगन, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल सचिव संजय सोनी, सभी न्यायाधीश पैनल अधिवक्ता और लीगल वालिंटियर्स, प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news