बलौदा बाजार

मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 9 हजार हुए लाभांवित
25-Oct-2021 4:37 PM
मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 9 हजार हुए लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर।
जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागीय मुख्यालयों में कल आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत 1 करोड़ 21 लाख 73 हजार 90 रुपये की सामग्री व अनुदान राशि के चेक वितरित किये गये लगभग 9 हजार 137 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हुए है। मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।

उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत किया गया है। हाई कोर्ट बिलासपुर के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरूप कुमार गोस्वामी ने बलौदाबाजार सहित पूरे राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिविर का शुभारंभ किया।

स्थानीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री व सहायता राशि के चेको का वितरण किए। शिविर में योजनाओं का तत्काल लाभ मिलने मिलने पर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। कटुम्ब न्यायालयधीश  हिरेन्द टेकाम,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की,सीजेएम के के सूर्यवंशी सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मौर्या गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल उपस्थित थे।

इस दौरान जिला सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी हितग्राहियों से मिल कर उनका हाल चाल का जायजा लिया। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मेगा लीगल सर्विस कैम्प के माध्यम से जिले की समस्त विभागों के माध्यम से लाभार्थियों की जानकारी दिये है।

उन्होंने कहा की कोरोना काल मे जनता को किस प्रकार अधिक से अधिक लाभांवित किया जा सके इसके लिए यह एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही तैयारियों में लगे सभी विभागों के कमर्चारियों एवं हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा की हमारे जिले में पूर्व से ही ऐसे हितग्राहियों को चयन कर बड़ी संख्या में लाभ दिलाये गये है।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 ट्राई सायकिल,8 श्रवण यंत्र एवं परिवार सहायता योजना के तहत 8 हितग्राहियों को 1 लाख 60 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया है। उसी तरह श्रम विभाग द्वारा 813,महिला बाल विकास विभाग द्वारा 53, कृषि 14, राजस्व 1 हजार 113, स्वास्थ्य द्वारा 7 हजार 20, उद्यानिकी द्वारा 17 पंचायत 59 एवं नगरीय निकाय द्वारा 25 हितग्राहियों विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया गया है। इस तरह 9 हजार 137 हितग्राहियों को कुल 1 करोड़ 21 लाख 73 हजार 90 रुपये की सामग्री व अनुदान राशि के चेक वितरित किये गये है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news