महासमुन्द

कलेक्टर की चौपाल, कोरोना टीका के लिए किया जागरूक
25-Oct-2021 4:48 PM
कलेक्टर की चौपाल, कोरोना टीका के लिए किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर।
कलेक्टर डोमन सिंह कल शाम महासमुंद से सटे ग्राम लफिन खुर्द पहुंचे। उन्होंने वहां चबूतरे पर बैठकर चौपाल लगायी। वहां उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की।

ज्ञात हो कि जि़ले में कोरोना को जड़ से ख़त्म करने युद्ध स्तर पर दूसरे डोज़ का टीकाकारण का काम चल रहा है । लिहाजा कलेक्टर ने स्थानीय ग्रामीणों से इस संबंध में बातचीत की। कोविड टीका लगाने की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि जि़ला प्रशासन के साथ हर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी महामारी कोरोना से बचाव और सुरक्षित रखने पूरा प्रयास कर रहे है। आप सबके सहयोग से पूरा जि़ला शत-प्रतिशत वैक्सीनेट हुआ। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है।

कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों की दूसरी डोज़ लगाने की तिथि आयी हो, वह वैक्सीन ज़रूर लगवाए और अपने परिवार, परिचितों के साथ अपने आस पास पड़ोसियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिन्होंने दूसरी डोज़ नही लगवाई या जो पात्रता रखते हैं, वह टीका अवश्य लगवाए।

इस अवसर पर एसडीएम भागवत जायसवाल, जि़ला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शमीर पांडे, तहसीलदार, सरपंच, सचिव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक करने में महिला समूह के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। क्योंकि वह गांव के हर परिवार से परिचित होती हैं, गांव की महिलायें समूह में काम करती है। वह इस जागरुक अभियान में हिस्सा बन गांव वालों को जागरुक करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news