महासमुन्द

ई-मेगा सर्विस कैम्प से साढ़े 3 हजार लाभांवित
25-Oct-2021 4:53 PM
ई-मेगा सर्विस कैम्प से साढ़े 3 हजार लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर।
  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद, (छग) के सचिव मोहम्मद जहाँगीर तिगाला ने जानकारी दी है कि मुख्य न्यायाधिपति, छग उच्च न्यायालय एवं छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में छग राज्य में ई प्लेटफार्म के माध्यम से 24 अक्टूबर को विशेष ई-मेगा सर्विस कैम्प आयोजित किया गया। उक्त विशेष ई-मेगा सर्विस कैम्प की थीम ‘‘सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय-आर्थिक सशक्तिकरण’’ थी।

विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश, भीष्म प्रसाद पाण्डेय, के कुशल मार्गदर्शन के अधीन तथा डोमन सिंह, कलेक्टर, महासमुंद के नेतृत्व में जिला मुख्यालय महासमुंद एवं ब्लाक बागबाहरा, पिथौरा, सरायपाली तथा बसना में एक साथ जिला प्रशासन के सहयोग से उक्त आयोजन किया गया। उक्त पांचों स्थान विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आपस में जुड़े हुए थे। आयोजन में शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-कोरोना महमारी से मृत व्यक्तियों के परिवारजन को क्षतिपूर्ति राशि, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन बिहान योजना, पीडित क्षतिपूर्ति योजना, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, दलहन एवं तिलहन योजना,आकाशीय बिजली/सर्पदंश/सडक़ दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीडि़तों को प्रदान की जानी वाली सहायता, समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगर निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर संबंधित योजना के अनुरूप कुल 3578 लाभार्थियों को 9,29,58,000/- राशि अथवा लाभ किये गये। साथ ही समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं
प्रक्रिया भी संबंधित विभागों द्वारा चयनित वक्ताओं के माध्मय से आमजन को प्रदान की गई।
उक्त समस्त कार्यवाही का लाईव प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के फेसबुक एवं यू-ट्युब चैनल के माध्यम से किया गया।  कैम्प में ऐसे नागरिकों जिन्हें किसी भी शासकीय योजना का लाभ पाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो रही है की शिकायतें नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं न्याय एप के माध्यम से पंजीकृत की जायेगी। उक्त शिकायतों का निराकरण जिला प्रशासन के सहयोग से करने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।

कार्यक्रम में लीलाधर सारथी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश योगिता विनय वासनिक, अपर जिला न्यायाधीश, पुष्पलता मारकन्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर एवं समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news