गरियाबंद

रेत माफिया सक्रिय, नदियों में हो रही लगातार अवैध खुदाई-आप
25-Oct-2021 5:07 PM
रेत माफिया सक्रिय, नदियों में हो रही लगातार अवैध खुदाई-आप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 अक्टूबर।
आम आदमी पार्टी ने राजिम रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी सुरेश कठैत, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोडेकर, प्रदेश सह संगठन मंत्री दुर्गा झा व जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर मौजूद थे। जिन्होंने राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की।

चर्चा के दौरान सुरेश कठैत ने बताया कि गरियाबंद जिले में रेत माफिया बहुत सक्रिय हैं।  टेंडर नहीं होने के बाद भी लगातार नदियों से अवैध खनन किया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के लोग संलिप्त हैं और सरकार आंख मूंदे चुप बैठी है। चर्चा के दौरान कहा कि राजिम भू माफिया लगातार अवैध प्लाटिंग का काम जोरों पर किया जा रहा है जिनके पास कॉलोनाइजर लाइसेंस नहीं है वह लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल पर भी  निशाना साधा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर ने बताया कि सुपेबेड़ा के 9 गांव में अभी तक जो साफ पीने का पानी दिया जाना था उसकी लाइन अभी तक नहीं बिछी है जब कांग्रेस की सरकार नहीं बनी थी तब कांग्रेस ने वादा किया था कि जैसे ही सरकार आएगी तुरंत इन सभी लोगों को पीने के लिए आरओ का पानी दिया जाएगा लेकिन आज 3 साल होने को है, उसके बाद भी इन गांव में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है। इन 9 गांवों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। तकरीबन 400 लोग अभी किडनी के पीडि़त हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि सरकार ने वादा किया था कि जिनकी किडनी खराब होने से मौत हो गई है उनके एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन सरकार सो रही है।

यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोडक़र ने बताया कि भूपेश सरकार ने गौठान योजना शुरू की थी लेकिन आज उसकी हकीकत कहीं नहीं दिख रही है। गरियाबंद जिले में लगभग 300 पंचायतें हैं जिसमें सभी पंचायतों में गौठान बनाए जाने थे लेकिन उसमें से अभी 10 फ़ीसदी भी गौठान नहीं बने हैं और अगर कहीं बना है, तो उचित व्यवस्था नहीं है। कहा कि भूपेश सरकार सिर्फ हवा हवाई बातें कर रही है।

सह संगठन मंत्री दुर्गा झा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को जो घर आबंटित हुए हैं उसकी अभी तक किस्त नहीं मिली है। कई महीने हो गए हैं किसी को पहली किस्त नहीं मिली, किसी को दूसरी नहीं मिली किसी एक भी किस्त नहीं मिली है। कोरोना काल से लोगों का पैसा रुका हुआ है लोगों ने अपने घर से पैसा लगा दिया है जिससे लोगों को आर्थिक तंगी हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news