रायगढ़

समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी-उत्तरी
25-Oct-2021 5:37 PM
समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी-उत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ग्राम प्रधानपुर में आयोजित 3 दिवसीय बाबा गुरूघासीदास सत्संग समारोह में शामिल हुईं।

मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति,गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, नरेश चौहान जनपद सदस्य, सुबासी जीतराम टोपनो सरपंच मुड़पार बड़े, शिव टंडन गाताडीह सोसायटी अध्यक्ष, विनोद भारद्वाज अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष, जगमोहन जांगड़े कृषि विस्तार अधिकारी, राजेश भारद्वाज, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे, राजकुमार निराला के आगमन पर आयोजक मण्डल व ग्रामवासियों ने मदार झांझ से स्वागत किया। उसके बाद सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास की जैतखाम में पूजा अर्चना व बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्याअर्पण कर जयकारे लगाए ततपश्चात अतिथियों का पुष्प हार से समिति ने स्वागत किया।

कार्यक्रम को सर्वप्रथम अनिका भारद्वाज ने संबोधित किया और बधाई देते हुए बाबा के बताए मार्ग में चलने कहा और नशा से दूर रहने आह्वान किया। जनपद सदस्य नरेश चौहान विनोद भारद्वाज ने सम्बोधित किया। जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने कहा कि बाबा गुरूघासीदास के बताये मार्ग पर चल कर हमें समाज को आगे बढऩा है, हमें एक रोटी कम खाना है और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के स्तर को ऊपर उठाना है, जिससे समाज आगे बढ़े।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि नशा पान त्याग कर समाज को आगे ले जाना है। समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है। साथ ही हमारे आज के युवा ज्यादातर नशा करते है, जिन्हें हमे रोकना है ताकि सभी अच्छी पढ़ाई लिखाई कर एसपी-कलेक्टर बने। उन्होंने बाबा गुरूघासीदास के बताए मार्ग में चलने आह्वान किया। जिसे हम सब को अपने जीवन में शामिल करना है।

आगे कहा कि हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लिए कार्य किये है किसानों का कर्जा माफ,बिजली बिल हाफ,महिला समूहों की कर्ज माफी जैसे कई बड़े कार्य अब तक हुई है जिसमें सारंगढ़ जिला निर्माण शामिल हैं। हमारी सरकार किसानों गरीबों के स्तर को ऊपर उठाने प्रयासरत हंै। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भागीरथी निराला, छतराम निराला, तीरथ निराला आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news