राजनांदगांव

समाज में लोगों को जोडऩे का काम करें, तोडऩे का नहीं - ताम्रध्वज
25-Oct-2021 6:21 PM
समाज में लोगों को जोडऩे का काम करें, तोडऩे का नहीं - ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर।
तहसील साहू संघ डोंगरगांव के नवनिर्मित सामाजिक भवन के लोकार्पण भवन, आहता निर्माण का भूमिपूजन तथा सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते गृह, लोक निर्माण, जेल एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सामाजिक पदाधिकारियों की बहुत बड़़ी जिम्मेदारी है। समाज में जितना हो सके लोगों को जोडऩे का काम करें, तोडऩे का काम न करें।

कार्यक्रम में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि समय के साथ समाज के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बदल गई है, जिसे ईमानदारी से निर्वहन करना आवश्यक है। खुज्जी विधायक छन्नी साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष कमल किशोर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष डॉ. निरेन्द्र साहू ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व मंत्री के आगमन का समाज के युवाओं ने बाइक रैली से स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू ने अगुवाई की।

सामाजिक ध्वज फहराकर व भक्त माता कर्मा की पूजा-आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा कर्मा मंदिर व परिसर के आहता निर्माण का भूमिपूजन एवं हरियर अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। साथ ही 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित साहू सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही जनपद पंचायत डोंगरगांव के अध्यक्ष टिकेश साहू द्वारा प्रदत वाटर कूलर का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू ने पठन किया। सचिव हेमंत साहू ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा रामप्रकाश साहू ने समाज के आय-व्यय की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में सिवनीखुर्द के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण किया गया। परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में खेदूराम साहू, जयश्री साहू, टिकेश साहू, नीरा साहू, डीडी साहू, विवेक साहू, हेमंत साहू, धरम साहू, पूर्णिमा साहू, अंजोर सिंह साहू, मानिक साहू, डिकेश साहू, रूखमणी साहू, उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news