सूरजपुर

मांगों को ले किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
25-Oct-2021 6:39 PM
मांगों को ले किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 अक्टूबर।
जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा भैयाथान में किसानों के खाते में आए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि में किए गए घोटाले की जांच में हो रही लेटलतीफी व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई ना होने के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन-चक्का जाम के संबंध में आज अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के नाम सात बिंदुओं की मांग के साथ किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा है।

उक्त ज्ञापन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित किसानों के खाते में से फर्जी तरीके से आहरित राशि को पुन: किसानों के बैंक खाते में जमा करने तथा विगत वर्ष धान खरीदी में किसानों के द्वारा उपयोग की गई बारदाने की राशि किसानों के खाते में जमा करने व धान खरीदी केन्द्र में किसानों के द्वारा किए गए हमाली का मजदूरी भुगतान की राशि किसानों के खाते में जमा करने, इस वर्ष धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व खरीदी केंद्रों में छाया दार विश्राम स्थल पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने व खाता धारक किसानों को एटीएम व चेक बुक दिए जाने तथा विभिन्न सहकारी समितियों में संचालक मंडल के करीबी रिश्तेदार व सेवा नियम 2018 के विरुद्ध की गई नियुक्तियों को तत्काल रद्द कर उनके स्थान पर नए कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की गई है।

इस संबंध में किसान नेता सुनील साहू ने बताया कि सात बिंदुओं के मांग को लेकर 28 अक्टूबर को भैयाथान थाना परिसर के पास सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news