राजनांदगांव

समाज व राष्ट्र की खुशहाली के लिए बुद्ध की राह पर चले- मंडावी
25-Oct-2021 8:49 PM
  समाज व राष्ट्र की खुशहाली के लिए बुद्ध की राह पर चले- मंडावी

वर्षावास समापन कार्यक्रम में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 25 अक्टूबर। बुद्ध का मार्ग मानवता व विज्ञान का मार्ग है। इस मार्ग पर चलने से सभी वर्ग व जनमानस का कल्याण होगा। उक्त बातें संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने बिहरीकला में वर्षावास के समापन अवसर में कही। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध हमें अहिंसा, करूणा, समानता व प्रेम का संदेश देते हैं, इसलिए हमें बुद्ध व धम्म के मार्ग में चलना चाहिए।

ग्राम बिहरीकला में बौद्ध समाज द्वारा आयोजित वर्षावास कार्यक्रम का समापन संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया शामिल थे।

कार्यक्रम में अतिथियों ने बौद्ध विहार में तथागत भगवान बुद्ध व डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की पूजा-अर्चना की। इस दौरान बौद्ध उपासक-उपासिकाओं ने बौद्ध विहार परिसर में नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के निर्माता इंद्रशाह मंडावी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता एमबी मिलिंद, जोगीराव खोब्रागढ़े, रामभरोसा रामटेके, पन्नालाल मेश्राम सहित बौद्ध समाज के प्रमुखों ने वर्षावास के संदर्भ में प्रकाश डाला।

विधायक श्री मंडावी ने तथागत भगवान बुद्ध के संदेश व मार्ग को सभी के लिए हितकारी व लोककल्याणकारी बताते लोगों से बुद्ध के मार्ग में चलने का आह्वान किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया ने भगवान बुद्ध के मार्ग को मानवता को मार्ग बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा मेश्राम व आभार ज्ञापन हमीर मेश्राम ने किया।

इस अवसर पर शिक्षक रामसिंह दामले, वामेश मेश्राम, भोजराम बोरकर, भूषण गायकवाड़, माधुरी रामटेके, ताराबाई मेश्राम, कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल, राजेन्द्र मंडावी, राजकुमार धु्रव, रामेन्द्र गोआर्य, पन्नालाल मेश्राम, देवलाल बोरकर सहित बड़ी संख्या में बौद्ध उपासक-उपासिकाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news