सुकमा

गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा
25-Oct-2021 10:13 PM
गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा

सुकमा, 25 अक्टूबर। जिले के ग्राम पंचायत रोकेल के लसकेपारा में भगवान श्री गणेश की बहुप्रतीक्षित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विगत दिनों हुई। मंदिर निर्माण के अवसर पर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन संस्थापक श्री धूम्रकेतु सेवा संस्थान के गुरुदेव पं. राकेश पांडेय उत्तरप्रदेश एवं उनके शिष्य पं. राघवेंद्र शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की प्रार्थना करने के पश्चात कन्याभोज के उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया गया, जिसमें आसपास के गाँव के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही राहगीरों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

 श्री गौरीगणेश मंदिर के संस्थापक गुरुदेव पं. राकेश पांडेय ने बताया कि विगत कई वर्षों से वो विभिन्न स्थानों पर गौरीगणेश मन्दिर की स्थापना श्री धूम्रकेतु सेवा संस्थान के माध्यम से करवा रहे हैं, जिसमें अब तक 6-7 मंदिर का निर्माण हो चुका है व कुछ निर्माणाधीन है। इसी कड़ी में इस मंदिर का भी निर्माण हुआ है जिसमें कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के साथ-साथ राजा राठौर दोरनापाल, अशोक चौहान कूकानार, बबलू सिंह चौहान छिंदगढ़, राकेश सिंह गौतम नकुलनार, अरुण सिंह परिहार बस्तर,संजय सविता केशलूर, वेदव्यास शिक्षक दरभा,अर्जुन श्रीवास सचिव तोंगपाल, जितेंद्र चौहान शिक्षक गीदम, राजेन्द्र बाफना सुकमा एवं रामचंद यादव सुकमा का विशेष सहयोग रहा। साथ ही यह भी कहा कि प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहाँ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news