सरगुजा

बाइक से नगदी की उठाईगिरी, 2 पकड़ाए
25-Oct-2021 10:16 PM
बाइक से नगदी की उठाईगिरी, 2 पकड़ाए

राजपुर, 25 अक्टूबर। बरियों पुलिस ने सिलसिलेवार हो रहे चोरी व उठाईगिरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 3 जून.2021 को प्रार्थी फकीर चंद जायसवाल पिता स्व. शिवनाथ प्रसाद जायसवाल उम्र 74 वर्ष ग्राम खुखरी निवासी चौकी बरियों में रिपोर्ट दर्ज कराया कि भारतीय स्टेट बैंक राजपुर से पैसा निकालकर मोटर सायकल में झोला रखकर ला रहे थे कि चांची मोंड़ बरियों में जायसवाल किराना स्टोर में सामान लेने गए वापस आने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल से झोला में रखा नगदी रूपये 118000 रूपये चोरी कर ले गये।वहीँ दूसरी घटना दिनांक 14 अक्टूबर 2021 की है जिसमें प्रार्थी महेश गुप्ता पिता बुधन राम उम्र 42 वर्ष निवासी खोडरो दिन अपने खाते से भारतीय स्टेट बैंक बधिमा से नगदी 50,000 रूपये निकालकर पैसा झोला में रखकर मोटर सायकल से चांची मोंड़ जायसवाल किराना स्टोर गया झोला को मोटर सायकल में ही छोड़ दिया जिससे दुकान से वापस आने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल से झोला में रखा नगदी 50,000 रूपये गायब मिला।
पुलिस ने दोनों ही मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। नगर में हो रहे सिलसिलेवार चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुये तत्काल इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए उनके दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी बरियों रजनीश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की गई।क्षेत्र में लगातार उठाईगिरी की वारदात एवं घटना स्थल का निरीक्षण पर आसपास के लगभग एक हजार से अधिक सी.सी.टी.व्ही फूटेजों को खंगाला गया जिसमें पल्सर वाहन से उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देते हुये दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने उठाईगिरी के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह पर सतत् निगाह रखते हुये मामले की विवेचना प्रारंभ की गई और सी.सी.टी.व्ही फूटेजों से प्राप्त विडियों के आधार पर एवं मुखवीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर वारदात में अरोपी दिलीप नट पिता डोमन राम नट उम्र 48 वर्ष निवासी कण्डाजा थाना कापू जिला रायगढ़ एवं धमेन्द्र नट पिता मोहन लाल नट उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर व अन्य के द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना पता चला जिसके बाद घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल चोरी के पैसा से क्रय की गई पुरानी हीरो मोटर सायकल एवं नगद नौ हजार रुपये बरामद किया गया हैं।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रजनीश सिंह, स०उ0नि0 अश्विनी सिंह, स0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा, प्र० आर० योगेन्द्र जायसवाल आर. अजय किस्पोट्टा, बबलू बेक, काशीराम भगत, मिथलेश पाठक, रिंकू गुप्ता, प्रदीप यादव, नेतराम पैकरा, हीराचंद भास्कर, ओमप्रकाश सिदार, म.आर. ममता कुजूर, अलमा तिर्की, स्वाति राजवाड़े, सक्रीय थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news