सरगुजा

प्रदेश की हर कन्या को स्कूटी दे सरकार- दीक्षा
25-Oct-2021 10:31 PM
 प्रदेश की हर कन्या को स्कूटी दे सरकार- दीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 अक्टूबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ की कन्या शक्ति के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सरगुजा जिले में भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

विगत दो सालों से सरस्वती साइकिल योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं पहुंचा है, इस विषय का स्मरण कराने व गहरी निद्रा में सोई छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने हेतु साइकिल चलाकर कन्याशक्ति की बहनें कलेक्टोरेट पहुंची।

इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कन्याशक्ति संयोजिका दीक्षा अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा यू.पी. में चुनावी घोषणा करके कहा गया कि चुनाव जीतने पर प्रत्येक लडक़ी को इलेक्ट्रिक स्कूटी बांटी जाएगी, जिसका प्रचार घूम घूम के यू.पी चुनाव समन्वयक भूपेश बघेल(मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़) के द्वारा किया जा रहा है जो कि घोर निंदनीय है।

आगे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनने के पश्चात सरस्वती साइकिल योजना को बंद कर दिया गया अर्थात भाजपा सरकार के द्वारा जो छात्राओं के हित में योजनाएं चलाई जा रही थी, वो बंद कर दी गयी है। वहीं दूसरी ओर अपने प्रदेश की छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है, प्रदेश की प्रत्येक कन्या को मिलने वाले लाभ से उन्हें वंचित रखा जा रहा है।

भाजयुमो यह मांग करती है कि चूंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। अत: प्राथमिकता के आधार पर स्कूटी बांटने की शुरुआत सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ प्रदेश से की जाए तथा प्रत्येक कन्या को उसका अधिकार मिले, साथ ही गत 2 वर्षों की सरस्वती साइकिल योजना के लाभार्थियों को जिन्हें अभी तक साइकिल नहीं मिली है, उन्हें भी साइकिल के जगह अब स्कूटी बांटी जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रिया सिंह, पूनम राजपूत, नेहा राजवाड़े , देवंती सिंह, स्नेहा दास, रिया लकड़ा, मुस्कान दास, प्रतिभा, आगरिया, काजल विश्वकर्मा, संजना भूमिया,रीना भूमिया,ममता लकड़ा, अमृता तिर्की, मांडवी भगत, प्रीति, संजना पैंकरा, आलिया भगत, सशिमा पैंकरा, रवीना सिंह,नेहा पैंकरा, आस्था खलखो आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news