महासमुन्द

सिघोड़ा स्कूल मेें शिक्षकों की कमी
26-Oct-2021 3:58 PM
सिघोड़ा स्कूल मेें शिक्षकों की कमी

पालकों व शाला विकास समिति ने जड़ा ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अक्टूबर।
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरायपाली ब्लॉक के ग्राम सिंघोड़ा शासकीय हाई स्कूल में पालकों व शाला विकास समिति के पदाधिकािरयों ने कल सुबह स्कूल पहुंचकर मेन गेट पर अनिश्चितकालीन के लिए ताला जड़ दिया है। आज भी स्कूल बंद है।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा है कि जब तक नियमित रूप से शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होती, तब तक स्कूल में तालाबंदी जारी रहेगी। पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कई सालों से शिक्षकों की कमी से सिंघोड़ा का हाईस्कूल जूझ रहा है। कई बार समिति के पदाधिकारियों ने पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी, लेकिन आज तक नियमित शिक्षक की व्यवस्था नहीं हो पाई है। बीच-बीच में व्यवस्था के तौर पर शिक्षक आते हैं, लेकिन कुछ ही दिन में वापस लौट जाते हैं।

इसी बात से नाराज पदाधिकारियों ने तालाबंदी जैसा कदम उठाया है। यहां कुल 68 बच्चे अध्ययनरत हैं। इसमें 29 बच्चे कक्षा 9 वीं के और 39 बच्चे कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हैं। समिति के अध्यक्ष तन्मय पंडा ने बताया कि इस स्कूल में प्राचार्य भी नहीं है। दो शिक्षकों के भरोस स्कूल संचालित हो रहा है। मांग पर व्यवस्था कर देते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद ये शिक्षक वापस अपने मूल शाला में चले जाते हैं। प्राचार्य की कोरोना से मौत के बाद व्यवस्था बिगड़ गई है।

तालाबंदी की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी एफ नंद, नायब तहसीलदार सतीष रामटेके, बीआरसी भोजराज पटेल स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने समिति व पालकों को समझाइश दी, लेकिन वे नहीं माने।

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पालकों को समझाइश दी गई है लेकिन वे नियमित शिक्षक की मांग कर रहे हैं। शासन स्तर का मामला है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्राचार कर दिया गया है।

अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों ने कहा कि सामने अर्धवार्षिक परीक्षा है। असाइनमेंट जमा करने में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में कैसे हमारे बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो पाएगी?
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news