राजनांदगांव

खैरागढ़ में भागवत कथा में विवाद
26-Oct-2021 5:46 PM
खैरागढ़ में भागवत कथा में विवाद

दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर।
खैरागढ़ के किल्लापारा वार्ड में धार्मिक आयोजन के दौरान दो लोगों के बीच हुए विवाद ने सामाजिक लड़ाई का रूप ले लिया है। शनिवार देर रात को भागवत कथा के दौरान गाली-गलौज होने की घटना के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया है।  शनिवार की रात को चंद्रकांत बिदानी भागवत कथा आयोजन के दौरान गाली-गलौज करने और झगड़ा करने की नियत से हंगामा कर रहा था। इस दौरान भागवत कथा के आयोजनकर्ता सुदर्शन तिवारी और अन्य लोगों ने उक्त व्यक्ति को समझाईश दी, लेकिन विवाद और गहरा गया। इसके बाद चंद्रकांत और अन्य लेागों के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा। इसके बाद भागवत कथा के आयोजनकर्ता और ब्राम्हण समाज के अन्य लोगों ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा भी मामले की शिकायत की गई है। इस संबंध में खैरागढ़ एसडीओपी जीसी पति ने  ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि दोनों पक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सुदर्शन तिवारी ने पुलिस से शिकायत में कहा कि किल्लापारा में 5 दिन से भागवत कथा चल रहा है। 23 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे भागवत पूजा में वासुदेव बनने की बात को लेकर बुआ अंजू पांडे से बहस हो गई। इस पर उनकी लडक़ी पूनम पांडे ने ताना मारते वहां से चली गई। कुछ देर बाद चंद्रकांत बिदानी आया और बदतमीजी करते गंदी-गंदी गालियां देते जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मुझे और मेरे भाई को जातिगत रिपोर्ट पर फंसा देने की धमकी भी दी। इधर चंद्रकांत बिदानी ने भी पुलिस से शिकायत करते बताया कि 23 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पूनम ने फोन कर मम्मी से सुदर्शन तिवारी लड़ाई-झगड़ा कर रहा है, आप जल्दी से आओ। उन्होंने बताया कि पूनम से पूछने के दौरान सुदर्शन तिवारी और घनश्याम तिवारी और उनके भाई ने अश्लील गाली-गलौज करते सुदर्शन ने लोहे के छड़ से मेरे सिर पर वार किया। जिससे मेरे सिर में चोंट लगा। पूनम बीच-बचाव करने आई तो उसे घनश्याम ने हाथ-मुक्का से मारपीट कर गंदी-गंदी गालियां दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news