सरगुजा

हाथी प्रभावित गांवों में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों से की मुलाकात
26-Oct-2021 7:22 PM
 हाथी प्रभावित गांवों में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 26 अक्टूबर। हाथी प्रभावित ग्राम मुटकी, निमहा में आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों से मुलाक़ात कर वहा हए नुकसान का जायजा लेकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया, वहीं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने वीडियो कॉल के माध्यम से ग्रामीणों से सीधी बातचीत की।

गत दिनों निमहा मुटकी के जंगल में सूरजपुर जिले से चल कर यहां पहुंचे 24 हाथियों के दल ने खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। किसानों को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा मिल सके, इन सब बातों को लेकर आज लखनपुर से कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश में पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के निर्देश पर प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिलाने हरसंभव प्रयास करने आश्वस्त किया।

इस अवसर पर पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने मोबाइल से वीडियो कॉल कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया व उनसे कुशलता का हाल चाल लिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव ,दिनेश अग्रवाल, रमेश जायसवाल,शैलेंद्र गुप्ता, इरशाद खान, मोटेलाल ,शुभलाल सरपंच ,सचिव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news