सरगुजा

समस्याओं का समाधान नहीं, ग्रामीण धरने पर
26-Oct-2021 7:25 PM
समस्याओं का समाधान नहीं, ग्रामीण धरने पर

कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 अक्टूबर। नगर से लगे जिले के ठाकुरपुर के ग्राम पारसपीपर में समस्याओं को लेकर स्थानीय ग्रामीण व आजाद सेवा संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से कई बार अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अब तक समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो सका है। जिसके विरोध में आजाद सेवा संघ व ग्रामीणों के द्वारा घड़ी चौक पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर मांग पूरी नहीं होने को लेकर धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद अधिकारी वहां आए और गांव का दौरा करने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीण व संघ के कार्यकर्ता धरने से उठे। इस दौरान कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

 आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की 3 सूत्रीय समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया है। जिसमें गांव की प्राथमिक पाठशाला का निर्माण किया गया है और उसमें एक कमरा है। एक कमरे में ही कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों को एक साथ पढ़ाया जा रहा है। जिससे छात्रों और शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही गांव में आने जाने वाली एकमात्र सडक़ का हाल बेहाल हो चुका है। सडक़ की जर्जर हो जाने से गाडिय़ां तो दूर इंसानों का पैदल चलना भी दूभर हो चुका है। बरसात के दिनों में सडक़ पर भरे पानी से छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं और ग्राम में आज तक एक भी पीएम आवास योजना से संबंधित घरों का निर्माण नहीं हो सका है।

इन सभी मांगों को लेकर आजाद सेवा संघ के द्वारा कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही साथ दिवस के अंतराल उचित कार्य शुरू कराने की मांग की गई है। सात दिवस के अंदर इन मांगों में अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आजाद सेवा संघ व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

ज्ञापन लेने आए नायब तहसीलदार किशोर वर्मा ने ज्ञापन को कलेक्टर तक प्रेषित करने की बात कही और खुद भी जांच कर जल्द निराकरण करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news