कांकेर

देश में मीडिया का अहम रोल-जितेन्द्र
26-Oct-2021 8:43 PM
 देश में मीडिया का अहम रोल-जितेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भानुप्रतापपुर, 26 अक्टूबर। पत्रकार संघ भानुप्रतापपुर का सोमवार को गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। निर्वाचित पत्रकार साथियों को एसडीएम जितेंद्र यादव द्वारा शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि जितेन्द्र यादव ने कहा कि मीडिया का दायित्व होना चाहिए कि खामियों व समस्याओं के साथ ही पॉजिटिव चीज को भी आगे लाये, ताकि समाज में आने वाले पीढिय़ों के लिये प्रेरणा बन सके।

सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत ने कहा कि भानुप्रतापपुर कांकेर जिला का अंचल है, जो निरंतर विकासशील है। सुखद एवं कठिन परिस्थितियों में भी पत्रकार सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वच्छ विचारों में अहम भूमिका निभा रहे है। आपके कार्यशैली व स्वरूप को अपने परिकल्पना में लिखते हैं, आपके लेखन शैली जनता के दृष्टिपटल पर दर्शित होती है व जनता आप लोगों पर भरोसा करती हैं। आने वाले 5 वर्षों में भानुप्रतापपुर जिला व निकाय के स्थिति में आ सकता है।

मनीष कश्यप डीएफओ ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार साथियों का सहयोग मिलते आ रहा है, आगे भी मिलते रहेगा। इनके कार्य से विभाग कई खामियों की जानकारी मिलती है, जिसे सुधारने का मौका मिलता है।

निखिल सिंह राठौर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में पत्रकार साथियों का सबसे बड़ा योगदान रहता है। आप लोगों को जो दायित्व मिला है, उसे बखूबी से निर्वहन करेंगे।

सुनाराम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ने कहा कि पत्रकारों के द्वारा दबे, कुचले, शोषित, गरीब अमीरों की बात व सच्चाई सामने आती है। वहीं शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक जानकारी प्रेस व पत्रकार के माध्यम से जानकारी मिलती है। राज कुमार दुबे वरिष्ठ पत्रकार ने भानुप्रतापपुर में लंबे समय के बाद प्रेस क्लब का निर्वाचन हुआ है। भानुप्रतापपुर पत्रकार समुदाय सदैव यह प्रयास करेगा कि आपके हर समस्या और हर बात आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहेंगे। पत्रकारिता समाज भाषा है लोकतंत्र का स्तम्भ है। हम सभी पत्रकार बंधु आप सब को विश्वास दिलाते है कि समाज की यह भाषा संयमित रहेगी,इस अंचल को विकास की ओर अग्रसर करने में प्रयास रहेगी।

मंच संचालन करते हुए बीरेन्द्र सिह ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांगेस ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, पत्रकारों का ग्लैमर तो हमे समझ में आता है,लेकिन पत्रकारों का दर्द हम महशुस नही कर सकते है। समाज की छोटी से छोटी समस्याओं को सरकार, समाज के समक्ष प्रस्तुत करता है ये सभी समस्याओं का समाधान बड़ी आसानी से हो जाती है,इसलिए पत्रकारिता को चौथे मिशन के रूप मे स्वीकार किया गया है, इसे प्रजातंत्र के रीढ़ के हड्डी माना गया है। आभार प्रदर्शन सुमंत सिन्हा के द्वारा किया गया।

 इस अवसर पत्रकार डाक्वर मिश्रा, दीपक शर्मा, राजीव लोचन ठाकुर, कस्तूरचंद जैन, अजय साहू,संतोष तिवारी,संजय सोनी, अखिलेश शुक्ला, राजेश रंगारी, अनुज तिवारी, यशवंत चक्रधारी, अनिल नेताम, देवव्रत टांडिया,आकाश साहू,हरीश साहू, कांकेर से प्रकाश ठाकुर,अंतागढ़ से जयंत रंगारी इनके अलावा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं अधिकारी जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news