नारायणपुर

पुलिस ने नक्सलियों की सप्लाई चैन तोड़ी
27-Oct-2021 4:35 PM
पुलिस ने नक्सलियों की सप्लाई चैन तोड़ी

अवैध पटाखे ले जाते 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 27 अक्टूबर।
एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस को नक्सलियों की सप्लाई चैन को तोडऩे में सफलता मिली है। कल अवैध पटाखे ले जाते 2 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।

विश्वसनीय सूत्र के माध्यम से एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल को सूचना मिली कि एक वाहन के माध्यम से अवैध पटाखे ले जाया जा रहा है, जिसे नक्सलियों, संघम सदस्यों तथा नक्सली समर्थकों द्वारा फ़ोर्स मूवमेंट की लोकेशन उजागर करने हेतु इस्तेमाल के लिए सप्लाई किया जाता है। सूचना प्राप्त होते ही श्री जायसवाल ने थाना प्रभारी ओरछा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने जाँच/ कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी दीपक डे (42 वर्ष) और सह अभियुक्त महिपाल पटेल (27 वर्ष) को निजी वाहन क्रमांक सीजी 17 जीए 0251 में बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे का परिवहन करते हुए धर दबोचा।

कार्रवाई के दौरान विभिन्न ब्रांड्स जैसे-टाइगर बम पटाखे, छत्तीसगढ़ टाइगर पटाखे, होली पटाखे, तोताछाप पटाखे और ताज लग्जरी पटाखे सहित अन्य ब्रांड के अनुमानित क़ीमत 30,000/- (शब्दों में तीस हजार रुपये) के पटाखे जब्त की गई।

पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार विस्फोटक अधिनियम 1884 के धारा 9 (ख) के तहत थाना ओरछा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही विवेचना में ली गई। उक्त कार्रवाई के माध्यम से नक्सलियों के सप्लाई चैन को तोडऩे में सफलता मिली है।

उक्त घटनाक्रम के मद्देनजर श्री जायसवाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि, सडक़ मार्ग सहित अन्य माध्यम से किसी भी शर्त में इस प्रकार के विस्फोटक पदार्थ नक्सलियों तक न पहुँचे, इस हेतु एक्शन प्लान बनाया है। उन्होंने थाना प्रभारियों से यह भी कहा कि एमसीपी चेकिंग और सतत निगरानी के दौरान यह भी सुनिश्चित करें कि जिला क्षेत्रान्तर्गत किसी भी स्थान में पटाखे ख़ासकर विस्फोटक के रूप में इस्तेमाल में लाने वाले वस्तुओं का अवैध परिवहन, भंडारण अथवा विक्रय न हो।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने मीडिया को बताया कि नारायणपुर पुलिस नक्सलियों के हर प्रकार के चैन को तोडऩे के लिए सतत निगरानी के साथ कार्रवाई करती रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news