सरगुजा

कलाकेंद्र मैदान में होगा एक दिवसीय राज्योत्सव
27-Oct-2021 4:40 PM
कलाकेंद्र मैदान में होगा एक दिवसीय राज्योत्सव

विभागीय प्रदर्शनी के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,27 अक्टूबर।
राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को कलाकेंद्र मैदान में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय इस आयोजन के मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल होंगे। कलाकेंद्र में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में दिन में विभिन्न शासकीय विभागों की प्रदर्शनी लगाए जाएंगे तथा मुख्य समारोह अंतर्गत मंचीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या में शुरू होगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान राज्योत्सव की तैयारी की समीक्षा की और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।

कलेक्टर ने कलाकेंद्र मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु मुख्य मंच निर्माण, विभागीय स्टाल, पार्किग, बैरीकेटिंग, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट,पेयजल, साउंड सिस्टम, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, जलपान, सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य शासन के द्वारा अब रोका-छेका अभियान को होली तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसलिए मवेशियों के खुले में चराई पर रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि जिले में उतेरा खेती के लिए मटर, चना, मसूर आदि को बढ़ावा दें। धान मिजाई के बाद पशुओं के लिए चारा संग्रह के लिए किसानों से पैरा दान कराने हेतु अभी से तैयारी शुरू करें। कलेक्टर ने आश्रम एवं छात्रावासों में विभिन्न सामग्री आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि सामग्रियों की आपूर्ति केवल स्व सहायता समूहों के माध्यम से ही करायें।

कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा लाख को खेती का दर्जा दिया गया है। जिले में गोठानों के आस-पास के पेड़ों में लाख की खेती को बढ़ावा दे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसके लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों को कोदो-कुटकी एवं रागी के प्रोसेसिंग के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र के तहत अब तक तैयार किसान किताब का तहसीलवार वितरण सुनिश्चित कराने कहा।

बैठक में वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव, तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news