राजनांदगांव

निगम ने क्रय किए 10 ई-रिक्शा
27-Oct-2021 5:28 PM
निगम ने क्रय किए 10 ई-रिक्शा

महापौर  ने की पूजा-अर्चना

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी के तहत 14वें वित्त आयोग योजनांतर्गत डोर टू डोर कचरा परिवहन के लिए नगर निगम द्वारा 10 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया है। जिसका मंगलवार को टांकाघर मेंं महापौर हेमा देशमुख ने ई-रिक्शा का पूजा अर्चना कर एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता प्रभारियों को सौंपा। इस अवसर पर  सतीश मसीह व गणेश पवार उपस्थित थे।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। जिसके तहत सुबह से दोपहर तक सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदीयों द्वारा साफ-सफाई किया जा रहा है।

साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों एवं बाजार में रात्रिकालीन सफाई भी की जा रही है। स्वच्छता में सभी संस्थाओं एवं नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी स्वच्छता दीदीयां प्रतिदिन रिक्शा के माध्यम से प्रात: डोर-टू-डोर जाकर कचरा संग्रहण करती है। कचरा संग्रहण के लिए 14वें वित्त आयोग अंतर्गत 10 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया है, जिसे आज विधिवत स्वच्छता प्रभारियों को सौंपा जा रहा है, ताकि वे अच्छे से प्रतिदिन वार्डों से कचरा संग्रहण कर सके। इस अवसर पर मिशन क्लीन सिटी प्रभारी दीपक श्रीवास्तव, मोटर प्रतिपालन प्रभारी सुरेन्द्र साव व रवि साहू सहित स्वच्छता दीदीया उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news