महासमुन्द

योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अफसर समन्वय से काम करें-चुन्नीलाल
27-Oct-2021 5:36 PM
योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अफसर समन्वय से काम करें-चुन्नीलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 अक्टूबर। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए मंगलवार को लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व मूल्यांकन समिति की आयोजित हुई। बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई,  जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू ने जनता की भलाई और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन और जिले के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोडऩे पर विशेष जोर दिया।

सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से कोई भी श्रमिक कार्य करने के लिए बाहर जाता है, तो उसकी जानकारी पंचायत में संधारित कराएं। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार सहित अन्य मैदानी स्तर के अमले को जानकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन की योजनाओं से संबंधित अधिक से अधिक कार्य कराएं।

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में कुष्ठ के मरीज अधिक पाए जाते हैं। कमार जनजाति के लिए शासन की योजनाओं के तहत उन्हें उनके रूचि के अनुसार रोजगार व स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दें। विशेषकर कमार जनजाति के लोग बांस से निर्मित शिल्प सामग्रियां बनाते है और उन्हें बाजार भी उपलब्ध कराएं।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि शासन द्वारा जनता की बेहतरीन व उन्हें आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणारी योजनाएं संचालित की जा रही है। केन्द्र की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि विभागों को पूर्ण जवाबदेही व समयबद्धता से कार्य निष्पादन करें।

कलेक्टर डोमन सिंह ने विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों योजनाओं की गतिविधियों की और प्रगति के बारे में बैठक के शुरूआत में लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू को अवगत कराया। इस अवसर पर महामसुन्द विधायक व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जनपद पंचायत महासमुंद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, बसना रूखमणी पटेल, बागबाहरा स्मिता चंद्राकर के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news