रायगढ़

खनिज अफसरों ने कई जगह दी दबिश, क्रशर सील, गाडिय़ां जब्त
27-Oct-2021 5:47 PM
खनिज अफसरों ने कई जगह दी दबिश, क्रशर सील, गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 अक्टूबर।
रायगढ़ से खनिज विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की है। गुड़ेली में हनुमान क्रेशर को सील किया, साथ ही दो बिना रॉयल्टी पर्ची के गाड़ी को जब्त किया। कटंगपाली में रायगढ़ माइनिंग एण्ड बेनिफिकेशन प्रा.लि. को नोटिस दिया। बालू घाट का निरीक्षण किया,  साथ ही बालू से लोड एक गाड़ी को जब्त किया।

इस संबंध में सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने बताया कि आज खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव और राकेश वर्मा गुड़ेली - टिमरलगा और कटंगपाली के निरीक्षण दौरे में गए थे । जहाँ उन्होंने गुड़ेली में एक क्रेशर को सील की कार्यवाही करते हुए दो बिना रॉयल्टी पर्ची के परिवहन हो रही थी उसको भी जब्त किए हैं। कटंगपाली में रायगढ़ चुना भ_ा को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है । एक अवैध तरीके से परिवहन हो रही बालू गाड़ी को भी जब्त किया गया है। वहीं पुसौर क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध बालू खदान का भी निरीक्षण कर अनिमियतता पाए जाने पर नोटिस दिया गया है।

खनिज विभाग के अनुसार रायगढ़ से खनिज विभाग की टीम निरीक्षण के लिए निकली हुई थी। तभी उन्होंने पड़ीगांव बालू घाट और पुसौर के पास भानुडेरा बालू खदान में जाकर निरीक्षण किया। उसके बाद खनिज विभाग की टीम कटंगपाली की ओर रवाना हुई। उन्होंने रायगढ़ चूना भ_ा में दबिश देकर उस पर कार्यवाही करते हुए तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा  है। खनिज विभाग की टीम गुड़ेली की ओर रवाना हुए, जिसमें हनुमान मिनरल्स  टिमरलगा को सील कर दिया गया है और रोड में जय माँ दुर्गा इंटरप्राइजेस की दो गाडिय़ां बिना रॉयल्टी पर्ची के परिवहन हो रही थी, उस पर भी खनिज विभाग ने कार्रवाई की है।

खनिज इंस्पेक्टर जसरा -जशपुर के बालू घाट की ओर रवाना हुए। लगातार सूचना मिल रही थी कि आहूजा का बालू खदान बंद होने के बावजूद भी वह रॉयल्टी निकालकर बेरियर में पार हो रहा है । जिसको उन्होंने संज्ञान में लिया और उस बालू घाट को निरीक्षण करने के लिए दोनों इस्पेक्टर उमेश भार्गव और राकेश वर्मा को रायगढ़ की ओर भेज दिया। जहां पता चला है कि विक्की आहूजा का जो बालू खदान बंद है उस खदान के नाम पर रॉयल्टी निकालकर दूसरे बालू खदान से बालू निकाल रहा है और उसमें बंद बालू खदान की रॉयल्टी संचालित किया जा रहा है । जिसे माइनिंग विभाग ने जांच किया तो पता चला है कि यह बालू घाट तो बहुत दिनों से बंद पड़ा हुआ है, क्योंकि बालू निकालने के लिए रास्ता ही नहीं है। बरसात के दिनों से ही वहां पर पानी भरा हुआ है। जब माइनिंग विभाग को पता चला तब वहां पर कार्यवाही करते हुए नोटिस देकर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

जब कटंगपाली में खनिज विभाग की टीम ने रायगढ़ चुना भट्टी पर दबिश दिया। वहां लाखों टन डोलोमाईट डंप करके रखा है। यह एक ऐसा रायगढ़ मिनरल्स है जो एक साल में कई बार क्रेशर तो सील हो चुका है और बगल में चूना भ_ा संचालित कर रहा है । जिसको देखते हुए खनिज विभाग ने वहां पर दबिश दी। जहां लाखों टन डोलोमाइट डंप मिला है। जिसको वहां के एरिया इंस्पेक्टर राकेश वर्मा कार्रवाई करते हुए नोटिस देकर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
खनिज विभाग ने सारंगढ़ की ओर परिवहन कर रहे बिना रॉयल्टी पर्ची के दो गाडिय़ों भी जब्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news