बिलासपुर

सिम्स में जूनियर डॉक्टर को सीनियर ने जड़ा तमाचा, विरोध में काम बंद, डीन के समझाने पर लौटे
27-Oct-2021 6:33 PM
सिम्स में जूनियर डॉक्टर को सीनियर ने जड़ा तमाचा, विरोध में काम बंद, डीन के समझाने पर लौटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 अक्टूबर। सिम्स चिकित्सालय में आज उस समय हंगामा मच गया जब एक सीनियर डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर को तमाचा जड़ दिया। विरोध में सारे जूनियर डॉक्टर काम बंद कर गेट पर खड़े हो गये और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। किसी तरह डीन के समझाने पर वे माने।

 घटना आज दोपहर की है। सिम्स के इमरजेंसी वार्ड में तैनात सर्जन के एन चौधरी  जूनियर डॉक्टर रोहित सरदाना से एक मरीज को टिटनेस का इंजेक्शन लगाने के लिये कहकर चले गये। थोड़ी देर बाद डॉ. चौधरी ने पर्ची देखी तो उसमें टिटनेस का इंजेक्शन लगाने का उल्लेख नहीं था। उन्होंने जूनियर से इस बारे में पूछा। जूनियर डॉक्टर सरदाना ने बताया कि उसने इंजेक्शन लगा दिया है लेकिन इसे पर्ची में दर्ज करना भूल गया। इस पर सीनियर डॉक्टर ने तैश में आकर जूनियर को तमाचा जड़ दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही जूनियर डॉक्टरों को मिली वे आक्रोश में आ गये और सभी ने काम बंद कर दिया। वे हॉस्पिटल से बाहर निकलकर गेट में खड़े हो गये और विरोध जताने लगे। वे डॉ. चौधरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मामला बिगड़ते देख सिम्स के डीन डॉ. के के सहारे वहां पहुंचे और सीनियर की तरफ से खेद व्यक्त किया। उन्होंने सीनियर पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इसके बाद वे काम पर लौट गये। जूनियर डॉक्टरों ने डॉ. चौधरी के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी सौंपी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news